Hindi

कुपवाड़ा विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट Live

Hindi

किसके पास कितनी संपत्ति

मीर मोहम्मद फयाज के पास 85.41 लाख रुपए, नासिर असलम वानी के पास 11.99 करोड़ रुपए और सज्जाद गनी लोन के पास 20.79 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: adobe stock
Hindi

कुपवाड़ा में क्षेत्रीय पार्टियों के बीच है टक्कर

कुपवाड़ा में JKPC (जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस), JKNC (जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस) और JKPDP (जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) के बीच टक्कर रही है।

Image credits: adobe stock
Hindi

2014 के विधानसभा चुनाव में JKPC को मिली थी जीत

कुपवाड़ा सीट पर 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में JKPC के बशीर अहमद डार को जीत मिली थी। 2008 में यह सीट JKNC के मीर सैफुल्लाह ने लगातार तीसरी बार जीता था।

Image credits: adobe stock
Hindi

एलओसी के पास है कुपवाड़ा

कुपवाड़ा एलओसी के पास स्थित है। यह सुरक्षा और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। विकास, शिक्षा और रोजगार के अवसर जैसे स्थानीय मुद्दे चुनावी चर्चा में केंद्रीय विषय हैं।

Image Credits: adobe stock