लंगेट विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, निर्दलीय खुर्शीद अहमद शेख जीते
National Oct 08 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Our own
Hindi
निर्दलीय खुर्शीद अहमद शेख जीते
कांग्रेस के इरशाद हुसैन गनई, निर्दलीय खुर्शीद अहमद शेख, पीडीपी के सैयद गुलाम नबी बुखारी और JKPC के इरफान सुल्तान पंडितपुरी के बीच मुकाबला हुआ है। खुर्शीद अहमद शेख 1602 वोट से जीते।
Image credits: adobe stock
Hindi
किसके पास कितनी संपत्ति
इरशाद हुसैन के पास 1.56 करोड़ रुपए, गुलाम नबी बुखारी के पास 92.35 लाख रुपए, मुनव्वर ख्वाजा के पास 1.84 करोड़ रुपए और इरफान सुल्तान के पास 29.48 लाख रुपए की संपत्ति है।
Image credits: adobe stock
Hindi
2014 में अब्दुल रशीद शेख को मिली थी जीत
लंगेट में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। उस समय अब्दुल रशीद शेख को जीत मिली थी।