लाल चौक विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, NC के शेख अहसान जीते
National Oct 08 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Our own
Hindi
NC के शेख अहसान जीते
लाल चौक विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा के ऐजाज हुसैन राथर, पीडीपी के जुहैब यूसुफ मीर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद के बीच मुकाबला हुआ। अहसान अहमद 11343 वोट से जीत गए हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
किसके पास कितनी संपत्ति
ऐजाज हुसैन राथर के पास 27 लाख, जुहैब यूसुफ मीर के पास 84 लाख और शेख अहसान के पास 6.69 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Image credits: adobe stock
Hindi
लाल चौक में हुआ 30.44% मतदान
लाल चौक कभी आतंकियों के डर के साये में रहता था। यहां 30.44% मतदान हुआ है। लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराना देश-दुनिया में चर्चा का विषय रहा है।
Image credits: adobe stock
Hindi
लाल चौक पर कभी तिरंगा फहराना का मुश्किल
धारा 370 हटने के बाद श्रीनगर के लाल चौक इलाके की तस्वीर बदली है। एक वक्त था जब आतंकियों के डर से यहां तिरंगा झंडा फहराना मुश्किल था। आए दिन बाजार बंद रहते थे।