Hindi

लाल चौक विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, NC के शेख अहसान जीते

Hindi

NC के शेख अहसान जीते

लाल चौक विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा के ऐजाज हुसैन राथर, पीडीपी के जुहैब यूसुफ मीर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद के बीच मुकाबला हुआ। अहसान अहमद 11343 वोट से जीत गए हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

किसके पास कितनी संपत्ति

ऐजाज हुसैन राथर के पास 27 लाख, जुहैब यूसुफ मीर के पास 84 लाख और शेख अहसान के पास 6.69 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: adobe stock
Hindi

लाल चौक में हुआ 30.44% मतदान

लाल चौक कभी आतंकियों के डर के साये में रहता था। यहां 30.44% मतदान हुआ है। लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराना देश-दुनिया में चर्चा का विषय रहा है।

Image credits: adobe stock
Hindi

लाल चौक पर कभी तिरंगा फहराना का मुश्किल

धारा 370 हटने के बाद श्रीनगर के लाल चौक इलाके की तस्वीर बदली है। एक वक्त था जब आतंकियों के डर से यहां तिरंगा झंडा फहराना मुश्किल था। आए दिन बाजार बंद रहते थे।

Image credits: adobe stock

अनंतनाग विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, पीरजादा मोहम्मद सैयद जीते

CJI चंद्रचूड़ के इन 5 फैसलों पर है सबकी नजर, 10 नवम्बर को होंगे रिटायर

जब पाकिस्तान जाकर दहाड़ीं थीं सुषमा स्वराज, जानें 2015 में क्या हुआ था

कौन है आतंकियों को फंड मुहैया कराने वाला दुर्दांत जो बन गया गांधीवादी?