Hindi

कौन है टेरर फंडिंग करने वाला आतंकवादी जो बना गांधीवादी?

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट-यासीन गुट का अध्यक्ष यासीन मलिक तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा।

Hindi

कश्मीर में आतंकवाद को देता था बढ़ावा

यासीन मलिक पर टेरर फंडिंग का आरोप है। उस पर कश्मीर में आतंकवाद को प्रश्रय देने का आरोप है।

Image credits: Getty
Hindi

संगठन पर प्रतिबंध

यासीन मलिक ने अपने संगठन जेकेएलएफ-वाई के प्रतिबंध को हटाने के लिए ट्रिब्यूनल में एफिडेविट दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

दावा-1994 में ही रख दिया था हथियार

मलिक ने दावा किया है कि 1994 में ही उसने हथियार को रख दिया और हिंसा के रास्ते को छोड़ गांधीवादी रास्ता अपना लिया।

Image credits: Getty
Hindi

एफिडेविट देकर कहा-अब वह हो चुका है गांधीवादी

यासीन मलिक ने कहा कि वह पूरी तरह से गांधीवादी हो चुका है। वह अब गांधीवादी तरीके से ही प्रतिरोध भी कर रहा।

Image credits: Getty
Hindi

एयरफोर्स के चार कर्मचारियों की कर दी थी निर्मम हत्या

यासीन मलिक ने 1988 में जेकेएलएफ-वाई बनाया था। इस संगठन पर 1990 में एयरफोर्स के चार लोगों की हत्या का आरोप है।

Image credits: Getty
Hindi

हत्याकांड में था मुख्य शूटर

वायुसेना कर्मचारियों की हत्या में यासीन मलिक का नाम मुख्य शूटर के रूप में सामने आया था।

Image credits: Getty
Hindi

उम्रकैद की सजा भुगत रहा

यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के लिए 2022 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

Image Credits: Getty