अनंतनाग विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, पीरजादा मोहम्मद सैयद जीते
National Oct 08 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Our own
Hindi
पीरजादा मोहम्मद सैयद जीते
अनंतनाग में BJP से सैयद पीरजादा वजाहत हुसैन, कांग्रेस से पीरजादा मोहम्मद सैयद, PDP से महबूब बेग और JKAP से हिलाल अहमद शाह ने लड़ा चुनाव। पीरजादा मोहम्मद सैयद 1686 वोट से जीते।
Image credits: adobe stock
Hindi
किसके पास कितनी संपत्ति
वजाहत हुसैन 97.9 लाख, मोहम्मद सैयद 5.3 करोड़, महबूब बेग 6.4 करोड़ और हिलाल अहमद शाह 5.8 करोड़ के मालिक हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
पीडीपी और एनसी का गढ़ रहा है अनंतनाग
अनंतनाग पीडीपी और एनसी जैसी प्रमुख पार्टियों का गढ़ रहा है। पूर्व CM मुफ्ती मोहम्मद सईद और महबूबा मुफ्ती यहां से विधायक रहे हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
जम्मू-कश्मीर में चुनाव पूर्व गठबंधन
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ रही है। मुकाबला बहुकोणीय हुआ है। कई दलों ने पूरी ताकत लगाई है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पूरी कोशिश की है।
Image credits: adobe stock
Hindi
अनंतनाग में पिछले चुनाव के रुझान
ऐतिहासिक रूप से अनंतनाग में पार्टी प्रभुत्व में उतार-चढ़ाव देखा गया है। हाल के चुनावों में यहां PDP की मजबूत पकड़ थी। बदलती राजनीतिक स्थिति में उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।