Hindi

अनंतनाग विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, पीरजादा मोहम्मद सैयद जीते

Hindi

पीरजादा मोहम्मद सैयद जीते

अनंतनाग में BJP से सैयद पीरजादा वजाहत हुसैन, कांग्रेस से पीरजादा मोहम्मद सैयद, PDP से महबूब बेग और JKAP से हिलाल अहमद शाह ने लड़ा चुनाव। पीरजादा मोहम्मद सैयद 1686 वोट से जीते।

Image credits: adobe stock
Hindi

किसके पास कितनी संपत्ति

वजाहत हुसैन 97.9 लाख, मोहम्मद सैयद 5.3 करोड़, महबूब बेग 6.4 करोड़ और हिलाल अहमद शाह 5.8 करोड़ के मालिक हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

पीडीपी और एनसी का गढ़ रहा है अनंतनाग

अनंतनाग पीडीपी और एनसी जैसी प्रमुख पार्टियों का गढ़ रहा है। पूर्व CM मुफ्ती मोहम्मद सईद और महबूबा मुफ्ती यहां से विधायक रहे हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

जम्मू-कश्मीर में चुनाव पूर्व गठबंधन

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ रही है। मुकाबला बहुकोणीय हुआ है। कई दलों ने पूरी ताकत लगाई है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पूरी कोशिश की है।

Image credits: adobe stock
Hindi

अनंतनाग में पिछले चुनाव के रुझान

ऐतिहासिक रूप से अनंतनाग में पार्टी प्रभुत्व में उतार-चढ़ाव देखा गया है। हाल के चुनावों में यहां PDP की मजबूत पकड़ थी। बदलती राजनीतिक स्थिति में उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

Image credits: adobe stock

CJI चंद्रचूड़ के इन 5 फैसलों पर है सबकी नजर, 10 नवम्बर को होंगे रिटायर

जब पाकिस्तान जाकर दहाड़ीं थीं सुषमा स्वराज, जानें 2015 में क्या हुआ था

कौन है आतंकियों को फंड मुहैया कराने वाला दुर्दांत जो बन गया गांधीवादी?

Gandhi Jayanti : गांधी जी के बचपन का असली नाम जानते हैं क्या?