Hindi

सच हुई खालिस्तानी पन्नू की संसद पर हमले की धमकी, जानें क्या कहा था?

Hindi

हमले की 22वीं बरसी पर फिर दहली संसद

संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर एक बार फिर हमला करने की कोशिश की गई। दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदे और जूते से स्प्रे निकाल धुआं फैला दिया।

Image credits: Our own
Hindi

अचानक हुए हमले से सांसदों में अफरा-तफरी

इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए इस हमले से सांसद यहां-वहां भागने लगे। हालांकि कुछ सांसदों ने हिम्मत दिखा आरोपियों को पकड़ लिया।

Image credits: Our own
Hindi

शून्यकाल के दौरान विजिटर्स गैलरी से कूदे दो शख्स

बता दें कि शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद खरगेन मुर्मू बोल रहे थे तभी एक शख्स दर्शक दीर्घा से कूदा। पहले वो बैरियर से लटका और फिर सदन के अंदर कूद गया।

Image credits: Our own
Hindi

हमलावरों ने टियर गैस निकाल किया स्प्रे

उसके पीछे ही एक और शख्स सदन के बीच में कूद गया। दोनों ने अपने जूते से टियर गैस निकाली और स्प्रे करने लगे। इससे पूरे सदन में पीला धुआं फैल गया।

Image credits: Our own
Hindi

संसद में घुसे एक युवक का नाम सागर

ससंद में घुसे दो युवकों में से एक का नाम सागर है। कहा जा रहा है कि दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे।

Image credits: Our own
Hindi

संसद में फैले पीले धुएं को लेकर बढ़ गई थी टेंशन

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- हम सब इसी टेंशन में थे कि ये पीला धुआं क्या था। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये धुआं साधारण था।

Image credits: Our own
Hindi

हमले को खालिस्तानी आतंकी पन्नू से जोड़कर देखा जा रहा

बता दें कि संसद की बरसी वाले दिन अचानक हुए इस हमले को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से जोड़कर देखा जा रहा है। पन्नू ने संसद पर हमले की धमकी दी थी।

Image credits: Our own
Hindi

जानें पन्नू ने दी थी क्या धमकी?

खालिस्तानी पन्नू ने वीडियो जारी करते कहा था- हम संसद पर हमले की बरसी वाले दिन यानी 13 दिसंबर या इससे पहले संसद की नींव हिला देंगे।

Image Credits: Our own