Hindi

आखिर क्यों नहीं मिटती चुनावी स्याही, कहां से आता है इतना दम?

Hindi

पहली बार कब चुनावी स्याही का इस्तेमाल

1962 के चुनाव से उंगली पर स्याही लगाई जा रही है। इसे चुनाव में शामिल करने का पूरा क्रेडिट देश के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन को है। इसे इलेक्शन इंक या इंडेलिबल इंक कहते हैं

Image credits: adobes stock
Hindi

इलेक्शन इंक कौन सी कंपनी बनाती है

इंडेलिबल इंक मैसूर पेंट एंड वार्निश लिमिटेड (MVPL) बनाती है, जिसकी शुरुआत 1937 में महाराज नलवाडी कृष्णराजा वडयार ने किया था।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्या आम लोग खरीद सकते हैं इलेक्शन इंक

चुनावी स्याही या इलेक्शन इंक को कंपनी थोक के भाव नहीं बेचती है। इसे सरकार या चुनावी एजेंसियों को ही सप्लाई किया जाता है। कई दूसरे देशों में भी इस स्याही की सप्लाई होती है।

Image credits: Getty
Hindi

चुनावी स्याही कितने घंटे में मिटती है

कितनी भी कोशिश करने के बावजूद चुनावी स्याही यानी इलेक्शन इंक को 72 घंटे यानी 3 दिनों तक नहीं मिटाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

इलेक्शन इंक क्यों नहीं मिटती है

स्याही बनाने वाली कंपनी MVPL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इलेक्शन इंक बनाने के लिए सिल्वर नाइट्रेट केमिकल (Silver Nitrate) का यूज होता है, जिससे वह जल्दी नहीं मिटती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

सिल्वर नाइट्रेट ही क्यों

सिल्वर नाइट्रेट केमिकल जब पानी के संपर्क में आता है तो काले रंग या गहले नीले रंग का हो जाता है। जिससे यह मिटता नहीं है।

Image credits: adobe stock
Hindi

पानी से भी क्यों नहीं छूटती वोट वाली स्याही

जब वोटर की उंगली पर स्याही लगता है तो सिल्वर नाइट्रेट शरीर में मौजूद नमक के साथ मिलकर सिल्वर क्लोराइड बना देता है, जो न पानी में घुलता है और ना ही हैंडवॉश या साबुन से मिटता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

कैसे मिटती है चुनावी स्याही

सिल्वर क्लोराइड तभी मिटेगी जब धीरे-धीरे स्किन सेल पुराने होते जाएंगे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 40 सेकेंड से भी कम में यह स्याही त्वचा पर सूख जाती है, जिससे छुड़ा पाना मुश्किल है

Image credits: adobe stock
Hindi

क्या किसी केमिकल से छूट सकती है चुनावी स्याही

कुछ लोगों का दावा है कि कुछ खास केमिकल्स की मदद से इस स्याही को छुड़ाया जा सकता है, हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Image Credits: adobe stock