मणिपुर में न्यूड परेड का वीडियो वायरल होने के बाद गुस्से में आवाम। हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर किया विरोध प्रदर्शन। मन को झकझोर देने वाली यह वारदात 4 मई को हुई थी।
National Jul 20 2023
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Our own
Hindi
भाई पिता की कर दी हत्या
थोंबल जिले के एक गांव में लूटपाट और आगजनी कर रही भीड़ से भाग रही दो महिलाओं, एक युवती, दो पुरुषों को पुलिस ने बचाया। भीड़ ने पुलिस से उनको खींच लिया। भाई-पिता की हत्या कर दी।
Image credits: Our own
Hindi
पुलिस बनीं मूकदर्शक
दोनों को निर्वस्त्र किया। और फिर उनके साथ यौन अत्याचार किया। परेड कराया
Image credits: Our own
Hindi
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
पीड़िताओं के रिश्तेदारों ने 18 मई को गैंगरेप की शिकायत की। एफआईआर के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी जागी और एक आरोपी को अरेस्ट किया।
Image credits: Our own
Hindi
एक आरोपी अरेस्ट
देशभर में हंगामा मचने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है। आरोपी का नाम हुइरेम हेरोदास मेइतेई है। उसकी उम्र 32 वर्ष है। वह पेची अवांग लीकाई के रहने वाले हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पीएम बोले-कोई भी गुनहगार बख्शा नहीं जाएगा
मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में पीएम मोदी ने कहा कि मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। कोई भी गुनहगार बख्शा नहीं जाएगा।