Hindi

आया बारिश का मौसम, घर में घुस न आए सांप, इन 11 तरीकों से बचें

Hindi

1- घर के आसपास सफाई रखें

घर के आसपास सफाई रखें। बागीचे के घास को छोटा रखें। झाड़ियों को काटें और पत्तियों के ढेर या गिरी हुई शाखाओं जैसे मलबे को हटा दें। इससे सांपों के लिए छिपने की जगह कम हो जाएगी।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

2. दरारें और छेद बंद करें

सांप बेहद छोटी जगहों से भी घुस सकते हैं। इसलिए घुसने की जगह जैसे दरारें व छेद बंद करें। पाइप व वेंट के पास की जगहों पर ध्यान दें। कहीं से सांप के आने का खतरा है तो उसे बंद करें।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77
Hindi

3. एंटी स्नेक बाड़ लगाएं

अगर सांप आने की समस्या लगातार बनी रहती है तो एंटी स्नेक बाड़ लगाएं। ये बाड़ आमतौर पर जाली या चिकनी सामग्री से बनी होती हैं।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77
Hindi

4. सांप के भोजन के स्रोत हटाएं

सांप चूहे जैसे छोटे जानवरों का शिकार करते हैं। आप अपने घर से चूहों को निकालें। इससे उनके पीछे सांप नहीं आएंगे। छोटे पक्षी भी सांप को आकर्षित करते हैं।

Image credits: X-@WildlifeofDay
Hindi

5. सांप भगाने के प्राकृतिक पदार्थ इस्तेमाल करें

सल्फर, लौंग, दालचीनी का तेल और सिरका जैसे कुछ प्राकृतिक पदार्थ हैं जिनसे सांप भागते हैं। इन्हें आप आपने घर के चारों ओर रख सकते हैं। इससे सांप नहीं आएंगे।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77
Hindi

6. सांपों के शिकारियों को घर में लाएं

शिकारी पक्षियों या पालतू जानवरों जैसे शिकारियों को आकर्षित करने से सांपों की आबादी को नियंत्रित रखने में मदद मिल सकती है। उल्लू, बाज, बिल्लियां और कुत्ते सांपों को दूर रखते हैं।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77
Hindi

7. नमी के स्तर को मैनेज करें

सांप अक्सर नम वातावरण की ओर आकर्षित होते हैं। यहां उनके शिकार पनपते हैं। उचित जल निकासी की व्यवस्था करें। लीक हो रहे नल को बंद करें।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77
Hindi

8. सांप दूर भगाने वाले पौधे लगाएं

घर के आसपास ऐसे पौधे लगाएं जो सांपों को दूर भगाते हैं जैसे मैरीगोल्ड या वर्मवुड। घने ग्राउंड कवर और घनी डालियों वाले पौधे लगाने से बचें। ये सांपों के छिपने के आदर्श स्थान होते हैं।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77
Hindi

9. कचरा और खाद वाले क्षेत्रों की सुरक्षा करें

चूहों और कीड़ों की मौजूदगी के कारण सांप कचरा और खाद वाले क्षेत्रों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। कूड़ेदानों को कसकर बंद ढक्कनों से सुरक्षित करें।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77
Hindi

10. पेशेवर मदद लें

तमाम सावधानी के बाद भी सांप अगर घर में घुस जाए तो पेशेवर की मदद लें।

Image credits: Freepik

बेड पर सो रहा था शख्स तभी दिखा 10 फीट लंबा किंग कोबरा फिर...

1 L जहर की कीमत 85 करोड़, जानें किस जीव से निकलता है, आता है किस काम

20 हजार की नौकरी छोड़ बनी यूट्यूबर, अब इतनी संपत्ति की मालकिन है ज्योति मल्होत्रा

देश के इस टॉप सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने को बाद संवर जाएगा बच्चों का भविष्य