Hindi

शपथ लेते ही नए CJI ने किया कुछ ऐसा जिसने लोगों का दिल छू लिया

भारत के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद जब जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने कुछ ऐसा किया जिसने लोगों का दिल छू लिया।

Hindi

सफेद साड़ी में बैठी थी कमल ताई गवई

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह में जस्टिस गवई अपनी मां के साथ पहुंचे थे। कमल ताई गवई सफेद साड़ी में पहली पंक्ति में शांत भाव से बैठी थीं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल

शपथ लेने के बाद उन्होंने मंच से उतरकर अपनी मां कमल ताई गवई के चरण स्पर्श किए, तो पूरा शपथ ग्रहण समारोह हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Image credits: social media
Hindi

सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया

सीजेआई बन जब बेटा पैरे छूने आया और उन्‍होंने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इसके तुरंत बाद मां ने सीजेआई के सामने अपने हाथ जोड़ लिए।

Image credits: social media
Hindi

"मेरा बेटा दिल का बहुत साफ है"

कमला ताई गवई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा का दिल बहुत साफ है। जो बात उसके दिल में होती है, वही करता है। न्याय के रास्ते में कोई भी उसे डिगा नहीं सकता।

Image credits: social media

भारत में ई-पासपोर्ट लॉन्च: जानें इसकी विशेषताएं, लाभ और अप्लाई प्रॉसेस

राफेल से S-400 तक इन हथियारों से भारत ने पाकिस्तान को किया धुंआ-धुंआ

जिनके सीक्रेट प्लान से कांपी पाक नेवी, वो DGNO AN प्रमोद है कौंन?

कौन हैं एयर मार्शल ए.के. भारती? जिन्होंने बताई ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई