Operation Sindoor: क्या है लोइटरिंग म्यूनिशन? जिसका पहली बार इस्तेमाल
National May 07 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:X
Hindi
जानें क्यों कहा जाता है इसे सुसाइड ड्रोन?
Loitering Munition India: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ का प्रयोग कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। जानिए क्या है ये ‘Suicide Drone’ और इसका खौफनाक असर।
Image credits: X
Hindi
ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत
भारत ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। ये पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या का जवाब था।
Image credits: X
Hindi
पहली बार हुआ Loitering Munition का इस्तेमाल
भारत ने पहली बार 'लोइटरिंग म्यूनिशन' यानी आत्मघाती ड्रोन का इस्तेमाल किया, जो दुश्मन के ठिकानों पर मंडराते हुए उन्हें सटीकता से तबाह करता है।
Image credits: X
Hindi
क्या है लोइटरिंग म्यूनिशन टेक्नोलॉजी?
‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ एक एडवांस हथियार सिस्टम् है जो टारगेट के आसपास मंडराता है और लक्ष्य की पहचान होते ही खुद उसमें टकरा जाता है। इसे Suicide Drone या Kamikaze Drone भी कहा जाता है।
Image credits: X
Hindi
आटोनोमस या मानव-नियंत्रित सिस्टम
इन ड्रोन को AI या रिमोट कंट्रोल से संचालित किया जा सकता है, जिससे ऑपरेटर को मिशन बदलने या रोकने की सुविधा मिलती है।
Image credits: X
Hindi
छिपे और टाइम-सेंसटिव टॉर्गेट पर हमला
ये किलिंग ड्रोन मिशन कम समय के लिए सामने आने वाले लक्ष्यों को भी पहचानकर तुरंत नष्ट करने में सक्षम होते हैं।
Image credits: X
Hindi
अब पानी के नीचे भी हमला संभव
इनकी फ्लेक्सिबिलिटी पारंपरिक मिसाइलों से ज्यादा है। बीच मिशन में निर्णय बदल सकते हैं। अब समुद्र के नीचे के मिशनों के लिए भी इसे विकसित किया जा रहा हैं।
Image credits: X
Hindi
तीनों सेनाओं की एकजुटता: सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई
भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। हमला भारतीय सीमा से ही किया गया, ताकि अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन न हो।
Image credits: X
Hindi
भारत की नई सैन्य ताकत का संकेत
ऑपरेशन सिंदूर भारत की बदलती रणनीति का प्रतीक है, जिसमें तकनीक, सटीकता और आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति दिखती है।