Hindi

क्या संसद में घुसना इतना आसान? जानें कैसे होती है आम आदमी की एंट्री

Hindi

संसद की सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला

संसद की सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला सामने आया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई भी आम आदमी संसद में आसानी से घुस सकता है?

Image credits: Our own
Hindi

संसद में एंट्री के लिए बेहद सख्त प्रॉसेस

बता दें कि संसद में कोई भी आम आदमी जा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे बेहद सख्त प्रॉसेस से गुजरना पड़ता है। संसद में एंट्री पाने के दो तरीके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पार्लियामेंट विजिट के लिए पास बनवा कर ले सकते हैं एंट्री

पहला, ये कि संसद विजिट के लिए पास बनवा कर एंट्री लेना। इस पास के जरिये संसद परिसर में स्थित म्यूजियम वगैरह दिखाया जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

आम आदमी संसद में देख सकता है लोकसभा की कार्यवाही

इसके अलावा, संसद के अंदर विजिट का दूसरा तरीका भी है, जिसमें कोई भी व्यक्ति संसद में जाकर लोकसभा की कार्यवाही देख सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

विजिटर्स गैलरी में आम लोगों के लिए जगह

दरअसल, लोकसभा के अंदर एक विजिटर्स गैलरी होती है, जो सदन के ठीक उपर बालकनी में बनी होती है। इसी दर्शक दीर्घा में आम लोग जा सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए पास जरूरी

लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए जिस पास से एंट्री होती है, उसके लिए पहले एक फॉर्म भरना होता है। ये फॉर्म लोकसभा के रिसेप्शन या ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलता है।

Image credits: Our own
Hindi

पास तभी मिलेगा जब उस पर सांसद के साइन और मुहर हो

इस फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारियां देनी होती हैं। इसके बाद इस आवेदन को किसी लोकसभा सांसद से वेरिफाई करवाना पड़ता है। पास तभी जारी होगा, जब उस पर सांसद के साइन और मुहर हो।

Image credits: Social media
Hindi

एक निश्चित टाइम स्लॉट में ही मिलती है एंट्री

लोकसभा में एंट्री के लिए जो पास दिया जाता है, वो एक निश्चित वक्त का होता है। उसी टाइम स्लॉट के मुताबिक आम लोगों की एंट्री दी जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

स्कूली बच्चों को कराया जाता है संसद का एजुकेशनल टूर

इसके अलावा स्कूली बच्चों को संसद का एजुकेशनल टूर भी कराया जाता है, जिसमें बच्चों के ग्रुप को सदन की कार्यवाही दिखाई जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

पास बनवाने से पहले देनी होती है बच्चों के ग्रुप की डिटेल्स

इसके लिए संबंधित स्कूल या संस्था को किसी सांसद, लोकसभा स्पीकर या लोकसभा के महासचिव से कान्टैक्ट करना पड़ता है। पास बनने से पहले ही विजिट करने वाले बच्चों की जानकारी दे दी जाती है।

Image credits: Our own

कौन हैं MP प्रताप सिम्हा, जिनके पास पर अंदर पहुंचे दो युवक, फैलाया खौफ

सच हुई खालिस्तानी पन्नू की संसद पर हमले की धमकी, जानें क्या कहा था?

सदन की सुरक्षा में बड़ी चूकः गैलरी से कूदे 2 लोग, धुआं देख कांपे सांसद

किस राज्य के CM को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें सबसे कम कहां?