दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस है सूरत डायमंड बोर्स, जानें इसकी खास बातें
National Dec 17 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:X-Narendra Modi
Hindi
बनाने में खर्च हुए 3400 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस हब 'सूरत डायमंड बोर्स' का उद्घाटन किया। इसे तैयार करने में 3400 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
Image credits: X-Narendra Modi
Hindi
35.54 एकड़ में बना है सूरत डायमंड बोर्स
सूरत डायमंड बोर्स 35.54 एकड़ में बना है। यहां कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे का व्यापार किया जाएगा। यहां हीरों को तराशा जाएगा।
Image credits: X-Narendra Modi
Hindi
4,500 से अधिक ऑफिस हैं
सूरत डायमंड बोर्स में 4,500 से अधिक ऑफिस हैं। ये सभी एक दूसरे से जुड़े हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी आपस में जुड़ी इमारत है।
Image credits: X-Narendra Modi
Hindi
पेंटागन से भी बड़ा है सूरत डायमंड बोर्स
सूरत डायमंड बोर्स का आकार अमेरिकी सैन्य मुख्यालय पेंटागन से भी बड़ा है। यहां से 4,200 से अधिक हीरा कारोबारी काम करेंगे।
Image credits: Twitter
Hindi
1.5 लाख लोगों को मिलेगा जॉब
सूरत हीरों के कारोबार के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है। सूरत डायमंड बोर्स दुनियाभर में होने वाले हीरा कारोबार का केंद्र बनेगा। इससे 1.5 लाख लोगों को जॉब मिलेगा।
Image credits: Twitter
Hindi
डायमंड सिटी है सूरत
सूरत को "डायमंड सिटी" कहा जाता है। दुनिया के लगभग 90% कच्चे हीरे अमेरिका और चीन जैसे देशों में खरीदारों तक पहुंचने से पहले सूरत में काटे और पॉलिश किए जाते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
एक छत के नीचे होगा हीरा कारोबार
सूरत डायमंड बोर्स का लक्ष्य हीरे के उद्योग को एक छत के नीचे केंद्रीकृत करना है। यहां हीरों की आकार देने के साथ ही खरीदने-बेचने तक, सभी काम एक छत के नीचे होंगे।