National

क्या था ललित झा बैकअप प्लान? संसद घुसपैठ के मास्टर माइंड का खुलासा

Image credits: x

महीनों से चल रही थी प्लानिंग

संसद भवन में घुसपैठ करने वालों ने यह प्लानिंग महीनों पहले की थी। घटना के मास्टर माइंड ललित झा ने मामले पर कई खुलासे किए हैं। वहीं सागर शर्मा ने भी बड़ी बातें बताईं।

Image credits: x

प्लान बी तैयार किया था

संसद भवन के आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि अगर वे लोकसभा में एंट्री नहीं कर पाते तो इसके बाद बैकअप प्लान तैयार किया गया था। यानि वे हर हाल में यह घटना करने वाले थे।

Image credits: x

क्या था आरोपी का बैकअप प्लान

घटना के मास्टर माइंड ने ललित झा ने बताया कि अगर अमोल और नीलम फेल हो जाते तो महेश और कैलाश दूसरी दिशा से संसद पहुंचते और कलर बम फोड़कर नारेबाजी करते।

Image credits: x

नहीं पहुंच पाए महेश-कैलाश

मास्टर माइंड ने खुलासा किया कि महेश और कैलाश गुरूग्राम के फ्लैट नहीं पहुंच पाए थे। इसके बाद यह तय किया गया कि किसी भी हाल में इस योजना को अंजाम तक पहुंचाना है।

Image credits: x

लगातार देखते रहे टीवी

आरोपी ने बताया कि महेश, ललित और कैलाश लगातार गेस्ट हाउस से टीवी चैनल देख रहे थे ताकि सुरक्षा चूक की घटना सामने आए। महेश और ललित भी गिरफ्त में हैं।

Image credits: x

घटना के बाद भागे राजस्थान

यह भी योजना का हिस्सा था कि घटना के बाद महेश की मदद से ललित झा राजस्थान भाग जाएगा। महेश ने ही अपने आईडी कार्ड से ललित के लिए गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया था।

Image credits: x

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों ने कोर्ट को बताया है कि आरोपियों का मकसद अराजकता फैलाना था। आरोपी अपने प्लान में काफी हद तक कामयाब भी हो गए थे।

Image credits: x

बेरोजगारी का भी है मुद्दा

आरोपियों ने बताया कि बेरोजगारी का मुद्दा भी उनके लिए बड़ा है क्योंकि आरोपी नीलम के पास ढेरों डिग्रियां हैं लेकिन नौकरी नहीं मिल पाई थी।

Image credits: Social media

आत्मदाह की भी प्लानिंग

आरोपी सागर शर्मा ने बताया है कि इससे पहले उन लोगों ने पार्लियामेंट के बाहर जेल लगाकर आत्मदाह करने की भी योजना बनाई थी। लेकिन यह प्लानिंग कामयाब नहीं हो पाई।

Image credits: Our own

पॉलिटिकल पार्टी का सपना

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वे ज्यादा से ज्यादा मीडिया कवरेज पाना चाहते थे ताकि आगे चलकर वे राजनैतिक दल का गठन कर सकें।

Image credits: Social media