Hindi

कहां ठहरे थे संसद पर हमले के 5 आरोपी, जानें कमरे से क्या-क्या मिला?

Hindi

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में हाथ लगा बड़ा सुराग

13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी वाले दिन ही पार्लियामेंट की सुरक्षा में हुई चूक के मामले के आरोपियों को लेकर एक बड़ा सुराग हाथ लगा है।

Image credits: Our own
Hindi

संसद पर हमला करने वाले सभी 5 आरोपी गुरुग्राम में ठहरे थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी गुरुग्राम के सेक्टर-7 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 67 में ठहरे थे।

Image credits: Social media
Hindi

विक्की शर्मा के मकान में रुके थे सभी आरोपी

आरोपी यहां किसी विक्की शर्मा के मकान में रुके थे, जिसके घर से इनके बैग्स बरामद हुए हैं। संसद पर हमले से ठीक एक रात पहले यानी मंगलवार को यहा 5 लोग रुके थे।

Image credits: Social media
Hindi

आरोपी सागर शर्मा को जानती है विक्की की बेटी

पता चला है कि विक्की शर्मा की बेटी एक आरोपी सागर शर्मा को जानती है। संसद की विजिटर्स गैलरी में कूदने और स्प्रे से धुआं करने वाला एक आरोपी सागर ही है।

Image credits: Social media
Hindi

दिल्ली पुलिस अब विक्की शर्मा से भी कर रही पूछताछ

विक्की शर्मा से सागर का कनेक्शन सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस विक्की से भी पूछताछ कर रही है। विक्की का कनेक्शन लंदन में रहने वाली एक फैमिली से भी है।

Image credits: Social media
Hindi

लंदन में रहता है विक्की का मकान मालिक

दरअसल, विक्की का परिवार जिस मकान में रहता है, उसके मालिक लंदन में हैं। मकान मालिक अपने घर की देखरेख के लिए विक्की के अकाउंट में पैसा भी ट्रांसफर करते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

विक्की को एक बुजुर्ग महिला ने लिया था गोद

हाउसिंग बोर्ड की ओर से मकान नंबर 67 करीब 34 साल पहले आवंटित किया गया था। पड़ोसियों के अनुसार, इस मकान में एक बुजुर्ग महिला रहती थी, जिन्होंने विक्की को गोद लिया था।

Image credits: Social media
Hindi

विक्की के मकान मालिक 20 साल पहले चले गए थे लंदन

इस मकान के मालिक 20 साल पहले लंदन चले गए थे। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद विक्की अपनी बीवी और 15 साल की बेटी के साथ इस मकान में रहता है।

Image credits: Our own
Hindi

नशे का आदी है विक्की शर्मा

विक्की के पड़ोसियों का कहना है कि उसे नशे की लत है। इसी वजह से उसके अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते नहीं हैं। आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता है।

Image credits: Our own
Hindi

पहले किसी गारमेंट कंपनी में काम करता था विक्की

विक्की पहले किसी एक्सपोर्ट गारमेंट कंपनी में काम करता था। आरोपी सागर शर्मा भी पहले विक्की के साथ काम कर चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

कमरे से भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की किताबें मिलीं

संसद में हड़कंप मचाने वाले आरोपी विक्की शर्मा के घर जिस कमरे में ठहरे थे, वहां से भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की किताबें मिली हैं।

Image credits: Our own

संसद की 4 लेयर सिक्यूरिटी कैसे हुई ध्वस्त, सामने आया गुरूग्राम कनेक्शन

क्या संसद में घुसना इतना आसान? जानें कैसे होती है आम आदमी की एंट्री

कौन हैं MP प्रताप सिम्हा, जिनके पास पर अंदर पहुंचे दो युवक, फैलाया खौफ

सच हुई खालिस्तानी पन्नू की संसद पर हमले की धमकी, जानें क्या कहा था?