National

संसद की 4 लेयर सिक्यूरिटी कैसे हुई ध्वस्त, सामने आया गुरूग्राम कनेक्शन

Image credits: x

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक

13 दिसंबर 2023 को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान जो हुआ, वह हैरान करने वाला है। आरोपियों ने विजिटर्स गैलरी से सदन में कूदने की घटना को अंजाम दिया और स्मोक गैस भी छोड़ा।

Image credits: x

6 आरोपियों ने रची पूरी साजिश

दिल्ली पुलिस की मानें तो कुल 6 आरोपियों ने मिलकर यह पूरी साजिश रची और घटना को अंजाम दिया। सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Image credits: x

गुरूग्राम फ्लैट पर हुई गैदरिंग

सभी आरोपियों ने घटना से पहले गुरूग्राम के फ्लैट पर साजिश रची। विकी शर्मा ने रहने की जगह मुहैया कराई और सभी लोग एक जगह इकट्ठा हुए। इसके बाद साजिश रची गई।

Image credits: x

महिला आरोपी प्रदर्शनकारी है

हरियाणा के हिसार की रहने वाली महिला आरोपी नीलम देवी पहले भी कई धरना प्रदर्शनों में शाामिल रह चुकी है। वह पहलवानों के आंदोलन और किसान आंदोलन में भी शामिल रही है।

Image credits: x

एक आरोपी ने बनाई वीडियो

दिल्ली पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ललित झा पर घटना की वीडियो बनाने की जिम्मेदारी थी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Image credits: x

सागर शर्मा ने किया था पोस्ट

घटना से पहले सागर शर्मा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। उसने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जीते या हारें लेकिन कोशिश जरूर करेंगे। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

Image credits: x

सोशल मीडिया पर एक हुए

दिल्ली पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया पर भगत फैन क्लब ग्रुप के माध्यम से एक-दूसरे से टच में आए और यहीं पर साजिश रची गई।

Image credits: x

ऑटो चलाता हैं दो आरोपी

आरोपी सागर शर्मा और गुरूग्राम में रहने वाला आरोपी विशाल उर्फ विकी शर्मा भी पहले ऑटो चलाते रहे हैं। इन आरोपियों पर किसी पर भी कोई क्रिमिनल केस पहले से दर्ज नहीं है।

Image credits: x

कंप्यूटर स्टूडेंट है 1 आरोपी

6 में से 1 आरोपी कर्नाटक के मैसूरू का रहने वाला है और वह बीई कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है। दूसरा आरोपी अमोल शिंदे हैं जो कि महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसी ने स्मोक गैस छोड़ा था।

Image credits: X