Hindi

संसद की 4 लेयर सिक्यूरिटी कैसे हुई ध्वस्त, सामने आया गुरूग्राम कनेक्शन

Hindi

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक

13 दिसंबर 2023 को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान जो हुआ, वह हैरान करने वाला है। आरोपियों ने विजिटर्स गैलरी से सदन में कूदने की घटना को अंजाम दिया और स्मोक गैस भी छोड़ा।

Image credits: x
Hindi

6 आरोपियों ने रची पूरी साजिश

दिल्ली पुलिस की मानें तो कुल 6 आरोपियों ने मिलकर यह पूरी साजिश रची और घटना को अंजाम दिया। सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Image credits: x
Hindi

गुरूग्राम फ्लैट पर हुई गैदरिंग

सभी आरोपियों ने घटना से पहले गुरूग्राम के फ्लैट पर साजिश रची। विकी शर्मा ने रहने की जगह मुहैया कराई और सभी लोग एक जगह इकट्ठा हुए। इसके बाद साजिश रची गई।

Image credits: x
Hindi

महिला आरोपी प्रदर्शनकारी है

हरियाणा के हिसार की रहने वाली महिला आरोपी नीलम देवी पहले भी कई धरना प्रदर्शनों में शाामिल रह चुकी है। वह पहलवानों के आंदोलन और किसान आंदोलन में भी शामिल रही है।

Image credits: x
Hindi

एक आरोपी ने बनाई वीडियो

दिल्ली पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ललित झा पर घटना की वीडियो बनाने की जिम्मेदारी थी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Image credits: x
Hindi

सागर शर्मा ने किया था पोस्ट

घटना से पहले सागर शर्मा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। उसने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जीते या हारें लेकिन कोशिश जरूर करेंगे। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

Image credits: x
Hindi

सोशल मीडिया पर एक हुए

दिल्ली पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया पर भगत फैन क्लब ग्रुप के माध्यम से एक-दूसरे से टच में आए और यहीं पर साजिश रची गई।

Image credits: x
Hindi

ऑटो चलाता हैं दो आरोपी

आरोपी सागर शर्मा और गुरूग्राम में रहने वाला आरोपी विशाल उर्फ विकी शर्मा भी पहले ऑटो चलाते रहे हैं। इन आरोपियों पर किसी पर भी कोई क्रिमिनल केस पहले से दर्ज नहीं है।

Image credits: x
Hindi

कंप्यूटर स्टूडेंट है 1 आरोपी

6 में से 1 आरोपी कर्नाटक के मैसूरू का रहने वाला है और वह बीई कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है। दूसरा आरोपी अमोल शिंदे हैं जो कि महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसी ने स्मोक गैस छोड़ा था।

Image credits: X

क्या संसद में घुसना इतना आसान? जानें कैसे होती है आम आदमी की एंट्री

कौन हैं MP प्रताप सिम्हा, जिनके पास पर अंदर पहुंचे दो युवक, फैलाया खौफ

सच हुई खालिस्तानी पन्नू की संसद पर हमले की धमकी, जानें क्या कहा था?

सदन की सुरक्षा में बड़ी चूकः गैलरी से कूदे 2 लोग, धुआं देख कांपे सांसद