अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने आईं रिहाना, लगेज की हो रही चर्चा
National Feb 29 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
रिहाना का लगेज देख हैरान हुए लोग
पॉप स्टार रिहाना (Pop star Rihanna) अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करने के लिए जामनगर आईं हैं। एयरपोर्ट पर रिहाना का लगेज देखकर लोग हैरान रह गए।
Image credits: Instagram-viralbhayani
Hindi
रिहाना के लगेज का वीडियो वायरल
रिहाना के लगेज का वीडियो वायरल हो गया। लोग चर्चा कर रहे हैं कि रिहाना इतना सामान लेकर क्यों आईं हैं। उसके लगेज में क्या-क्या है।
Image credits: Instagram-viralbhayani
Hindi
रिहाना के लगेज ने खींचा लोगों का ध्यान
रिहाना के लगेज ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचा है। उनके सामान को प्री-वेडिंग स्थल पर ले जाया गया है।
Image credits: Twitter
Hindi
रिहाना के लगेज का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर
रिहाना के लगेज का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें कई कंटेनर सामान को हवाई अड्डे से विवाह स्थल तक ले जाते देखा जा सकता है।
Image credits: Twitter
Hindi
परफॉर्मेंस के लिए सामान लेकर आईं हैं रिहाना
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "रिहाना के परफॉर्मेंस के लिए सामान। यह कुछ ऐसा है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा।"
Image credits: Twitter
Hindi
चार ट्रॉली पर रखकर लाया गया रिहाना का सामान
रिहाना और उनकी टीम के सामान को एयरपोर्ट पर चार ट्रॉली पर रखकर बाहर लाया गया। इसे विवाह स्थल तक ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया गया।