Hindi

स्पीड से लेकर डिजाइन तक जानें Amrit Bharat trains की खास बातें

Hindi

50 नई अमृत भारत ट्रेनों को मिली मंजूरी

50 नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। यह हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन है, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यात्रियों को आरामदायक और तेज रफ्तार यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Image credits: X-Ashwini Vaishnaw
Hindi

आगे और पीछे दोनों तरफ लगे हैं इंजन

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन LHB (लिंक हॉफमैन बुश) पुश-पुल डिजाइन पर बनी है। ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन हैं। आगे का इंजन ट्रेन को खींचती और पीछे का इंजन धकेलती है।

Image credits: Our own
Hindi

6000 HP का है एक इंजन

ट्रेन के दोनों इंजन 6000-6000 HP के हैं। इससे ट्रेन को कुल मिलाकर 12 हजार हॉर्स पावर मिलती है। दोनों तरफ इंजन होने से कम वक्त में ट्रेन की स्पीड बढ़ पाती है।

Image credits: X-Ashwini Vaishnaw
Hindi

सेमी-कपलर तकनीक का हुआ इस्तेमाल

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सेमी-कपलर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे ट्रेन के चलने और रुकने के दौरान यात्रियों को कम झटका लगता है।

Image credits: Our own
Hindi

रिजर्व और अनरिजर्व डिब्बों को रखा गया अलग

ट्रेन में स्लाइडिंग दरवाजे लगे हैं। ट्रेन के रिजर्व और अनरिजर्व डिब्बों को अलग-अलग रखा गया है। इससे यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिलेगा।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेन में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

ट्रेन में आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, LED लाइट, CCTV कैमरे, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं हैं।

Image credits: Our own
Hindi

फर्श पर लगा है रेडियम लाइट

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ट्रेन में जीरो-डिस्चार्ज एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय, एयरोसोल-आधारित अग्नि शमन प्रणाली और रेडियम लाइट फर्श स्ट्रिप्स हैं।

Image credits: X-Ashwini Vaishnaw
Hindi

ट्रेन में लगे हैं 22 कोच

ट्रेन में 22 कोच हैं। 8 जनरल सेकंड क्लास कोच हैं। ये कोच बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने वाले लोगों के लिए हैं। 12 सेकंड क्लास 3 टियर स्लीपर कोच और दो गार्ड कम्पार्टमेंट हैं।

Image credits: X-Ashwini Vaishnaw
Hindi

130 किलोमीटर प्रतिघंटा है अधिकतम रफ्तार

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक ले जाने की अनुमति है। ट्रेन नारंगी और भूरे रंग के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।

Image Credits: X-Ashwini Vaishnaw