इंडियन नेवी ने मेस इंट्री के नियमों में बदलाव किया है। ऐसे में अब मेस में कुर्ता पायजामा पहनकर आने पर रोक लगा दी है।
केंद्र सरकार की ओर से ब्रिटिश नियमों और गुलामी के समय की निशानियों को हटाने और मिलिट्री की परंपरा और संस्कृति में भारत की छवि अनुसार बनाने के लिए उठाया गया कदम है।
इंडियन नेवी हेड क्वार्टर ने सभी कमांड्स को यह आदेश जारी कर दिए हैं। ऑफिसर्स को ऑफिसर्स मेस में और सेलर्स को सेलर्स इंस्टीच्यूट्स में कुर्ता पायजामा पहनने की इजाजत दी गई है।
कुर्ता सॉलिड कर का घुटनों तक लंबा हो और बांह में कफलिंग्स या बटन के साथ कफ्स लगे हों। पायजामा मैचिंग या कंट्रास्ट हो सकता है। पायजामा लास्टिक वाला होना चाहिए और साइड पॉकेट्स हों।
कुर्ते के साथ स्लीवलेस जैकेट या स्ट्रेट कट वेस्टकोट पहन सकते हैं। महिला अफसर कुर्ती-चूड़ीदार पायजामा या प्लाजो पहन सकती हैं।
युद्ध पोतों पर ड्यूटी के दौरान ये ड्रेस कोड लागू नहीं होगा। सितंबर 2023 में एडमिरल आर हरि कुमार की अध्यता वाली कमेटी ने नेशनल सिविल ड्रेस के लिए इस आउटफिट पर चर्चा की थी>
इससे पहले भी इंडियन नेवी ब्रिटिश काल के गुलामी के चिह्नों को हटा चुकी है। इसमें इंडियन नेवी का ध्वज भी शामिल है।