Hindi

कुर्ता-पायजामा में नजर आएंगे नौसेना के जवान, जानें कैसे हुआ ये आदेश

Hindi

इंडियन नेवी ने मेस इंट्री के नियम बदले

इंडियन नेवी ने मेस इंट्री के नियमों में बदलाव किया है। ऐसे में अब मेस में कुर्ता पायजामा पहनकर आने पर रोक लगा दी है।

Image credits: social media
Hindi

केंद्र सरकार ने इसलिए दिए आदेश

केंद्र सरकार की ओर से ब्रिटिश नियमों और गुलामी के समय की निशानियों को हटाने और मिलिट्री की परंपरा और संस्कृति में भारत की छवि अनुसार बनाने के लिए उठाया गया कदम है।

Image credits: social media
Hindi

इंडियन नेवी हेड क्वार्टर ने दिए आदेश

इंडियन नेवी हेड क्वार्टर ने सभी कमांड्स को यह आदेश जारी कर दिए हैं। ऑफिसर्स को ऑफिसर्स मेस में और सेलर्स को सेलर्स इंस्टीच्यूट्स में कुर्ता पायजामा पहनने की इजाजत दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

कुर्ता पायजामा पहनने में भी सख्त नियम

कुर्ता सॉलिड कर का घुटनों तक लंबा हो और बांह में कफलिंग्स या बटन के साथ कफ्स लगे हों। पायजामा मैचिंग या कंट्रास्ट हो सकता है। पायजामा लास्टिक वाला होना चाहिए और साइड पॉकेट्स हों।

Image credits: social media
Hindi

कुर्ते के ऊपर हाफ स्लीव मैचिंग कोटी

कुर्ते के साथ स्लीवलेस जैकेट या स्ट्रेट कट वेस्टकोट पहन सकते हैं। महिला अफसर कुर्ती-चूड़ीदार पायजामा या प्लाजो पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ड्यूटी के दौरान ये ड्रेस कोड लागू नहीं होगा

युद्ध पोतों पर ड्यूटी के दौरान ये ड्रेस कोड लागू नहीं होगा। सितंबर 2023 में एडमिरल आर हरि कुमार की अध्यता वाली कमेटी ने नेशनल सिविल ड्रेस के लिए इस आउटफिट पर चर्चा की थी>

Image credits: social media
Hindi

इंडियन नेवी ने ब्रिटिश काल के गुलामी के कई चिह्नों को हटाया

इससे पहले भी इंडियन नेवी ब्रिटिश काल के गुलामी के चिह्नों को हटा चुकी है। इसमें इंडियन नेवी का ध्वज भी शामिल है।

Image credits: social media

UAE में लगे 'भारत माता की जय' के नारे, अहलान मोदी के लिए उमड़ा जनसैलाब

क्या है 'अहलान मोदी' का मतलब, अबू धाबी में दिखेगी भारत की धमक

मौसम की सटीक जानकारी देगा INSAT-3DS, इस तारीख को लॉन्च करेगा इसरो

अब जानवरों की गिनती कराने की तैयारी में सरकार, ये है वजह