Hindi

मौसम की सटीक जानकारी देगा INSAT 3DS, इस तारीख को लॉन्च करेगा इसरो

Hindi

17 फरवरी को लॉन्च होगा INSAT 3DS

17 फरवरी को इसरो अपना मौसम सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। इस सैटेलाइट के लॉन्च होने के बाद मौसम वैज्ञानिकों को काफी लाभ होगा।

Image credits: social media
Hindi

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन सेंटर भेजा गया सैटेलाइट

इस सैटेलाइट को बेंगलुरु के यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में डेवलप किया गया है। इसे फिलहाल श्रीहरिकोटा के सतीश धवन सेंटर भेज दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

INSAT 3DS को GSLV-F14 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा

श्रीहरिकोटा से 17 फरवरी को INSAT 3DS को GSLV-F14 रॉकेट के जरिए शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट पर होगा तैनात

INSAT 3DS सैटेलाइट को जियोसिंक्रोनस ट्रांफर ऑर्बिट पर तैनात किया जाएगा। सैटेलाइट के लिए रॉकेट असेंबलिंग का काम जारी है।

Image credits: social media
Hindi

ये है सैटेलाइट का मुख्य उद्देश्य

INSAT 3DS सैटेलाइट का मेन उद्देश्य मौसम और समुद्र और जमीन एवं इमरजंसी सिग्नल सिस्टम की जानकारी देना है। यह रिलीफ एंड रेस्क्यू मिशन में भी हेल्पफुल होंगे।

Image credits: social media
Hindi

INSAT 3 सीरी

Image credits: social media
Hindi

INSAT 3 सीरीज की 7वीं सैटेलाइट

INSAT-3 सीरीज के सैटेलाइट में 6 अलग-अलग प्रकार के जियोस्टेशनरी सैटेलाइट्स हैं। यह इनसैट की 7वीं सैटेलाइट है।

Image Credits: social media