PM मोदी दो दिन की यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ। इसके बाद UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मोदी को गले लगाया।
PM मोदी 13 फरवरी को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम 'अहलान मोदी' है। आखिर क्या है इसका मतलब?
'अहलान' अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है हेलो या नमस्ते। अहलान मोदी विदेशी सरजमीं पर पीएम मोदी का सबसे बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम होगा, जिसमें वो 65 हजार लोगों को संबोधित करेंगे।
मोदी ने 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' और 2014 में न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वेयर में सामुदायिक कार्यक्रम संबोधित किया था, जिसमें भारतीय मूल के हजारों लोग पहुंचे थे।
अहलान मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी UAE में रहने वाले भारतीय मूल के हजारों लोगों से सीधा और एक साथ संवाद करेंगे।
बता दें कि 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए UAE में रहने वाले 35 लाख भारतीयों में से 60 हजार से ज्यादा भारतीयों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है।
हालांकि, खबर है कि UAE में फिलहाल मौसम अच्छा नहीं है, जिसके चलते इस कार्यक्रम में 35-40 हजार भारतीय भाग ले सकते हैं। UAE में भारी बारिश के चलते हर तरफ पानी ही पानी है।
जिस शेख जायद स्टेडियम में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम होना है, वहां भी बारिश की वजह से काफी दिक्कतें आई हैं। 14 फरवरी को मोदी अबू धाबी में बने हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।