कौन थे वैष्णव कृष्णकुमार? दुबई में मृत गोल्डन वीज़ा वाले भारतीय टीनएजर
National Oct 25 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:X
Hindi
दुबई में गोल्डन वीज़ा धारक भारतीय टीनएजर की मौत
दुबई में रहने वाले गोल्डन वीज़ा वाले टीनएजर वैष्णव कृष्णकुमार कौन थे? 18 साल के केरल के छात्र की दुबई में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत, MUN क्लब प्रेसिडेंट।
Image credits: X
Hindi
वैष्णव कृष्णकुमार कौन थे?
अलाप्पुझा, केरल के चेन्निथला के रहने वाले वैष्णव का जन्म और पालन-पोषण UAE में हुआ। उनके माता-पिता लंबे समय से दुबई में रहते हैं।
Image credits: X
Hindi
परिवार और घर की यादें
वैष्णव और उनकी बहन वृष्टि की आखिरी यात्रा दो साल पहले उनके नए घर की गृह प्रवेश सेरेमनी के लिए थी। रिश्तेदारों के अनुसार वह बहुत स्मार्ट और इंटेलिजेंट थे।
Image credits: X
Hindi
दुबई में पढ़ाई और करियर
वैष्णव मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी में BBA के पहले साल के छात्र थे। इसके पहले उन्होंने GEMS अवर ओन इंडियन स्कूल से पढ़ाई की।
Image credits: X
Hindi
UAE गोल्डन वीज़ा का गौरव
वैष्णव को UAE का गोल्डन वीज़ा मिला था, जो बिना स्पॉन्सर के 5 या 10 साल तक रहने, पढ़ाई और काम करने की अनुमति देता है।
Image credits: X
Hindi
MUN क्लब में लीडरशिप
उन्होंने मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) में प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम किया। कई कमेटियों की अध्यक्षता की और कई अवॉर्ड जीते।
Image credits: X
Hindi
इंटर्नशिप और एक्स्ट्रा करिकुलर
वैष्णव ने दुबई में केंडल और यूनिप्लस में इंटर्नशिप की और अपनी स्किल्स को पेशेवर स्तर पर निखारा। दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान कार्डियक अरेस्ट से वैष्ण की मृत घोषित कर दिया।