Hindi

कौन थे वैष्णव कृष्णकुमार? दुबई में मृत गोल्डन वीज़ा वाले भारतीय टीनएजर

Hindi

दुबई में गोल्डन वीज़ा धारक भारतीय टीनएजर की मौत

दुबई में रहने वाले गोल्डन वीज़ा वाले टीनएजर वैष्णव कृष्णकुमार कौन थे? 18 साल के केरल के छात्र की दुबई में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत, MUN क्लब प्रेसिडेंट।

Image credits: X
Hindi

वैष्णव कृष्णकुमार कौन थे?

अलाप्पुझा, केरल के चेन्निथला के रहने वाले वैष्णव का जन्म और पालन-पोषण UAE में हुआ। उनके माता-पिता लंबे समय से दुबई में रहते हैं।

Image credits: X
Hindi

परिवार और घर की यादें

वैष्णव और उनकी बहन वृष्टि की आखिरी यात्रा दो साल पहले उनके नए घर की गृह प्रवेश सेरेमनी के लिए थी। रिश्तेदारों के अनुसार वह बहुत स्मार्ट और इंटेलिजेंट थे।

Image credits: X
Hindi

दुबई में पढ़ाई और करियर

वैष्णव मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी में BBA के पहले साल के छात्र थे। इसके पहले उन्होंने GEMS अवर ओन इंडियन स्कूल से पढ़ाई की।

Image credits: X
Hindi

UAE गोल्डन वीज़ा का गौरव

वैष्णव को UAE का गोल्डन वीज़ा मिला था, जो बिना स्पॉन्सर के 5 या 10 साल तक रहने, पढ़ाई और काम करने की अनुमति देता है।

Image credits: X
Hindi

MUN क्लब में लीडरशिप

उन्होंने मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) में प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम किया। कई कमेटियों की अध्यक्षता की और कई अवॉर्ड जीते।

Image credits: X
Hindi

इंटर्नशिप और एक्स्ट्रा करिकुलर

वैष्णव ने दुबई में केंडल और यूनिप्लस में इंटर्नशिप की और अपनी स्किल्स को पेशेवर स्तर पर निखारा। दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान कार्डियक अरेस्ट से वैष्ण की मृत घोषित कर दिया।

Image credits: X

हाईवे ड्राइवरों को अब मिलेगा सिर्फ ₹112 में 'अपना घर', जानिए कैसे?

जानिए NSG कमांडो कैसे बनते हैं और मिलती हैं कौन सी 7 खास सुविधाएं?

डिजिटल इंडिया से जी-20 तक…PM मोदी के 11 वर्षों के 11 सबसे बड़े फैसले

जानिए उस महिला की कहानी, जिसने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल