जानिए NSG कमांडो कैसे बनते हैं और मिलती हैं कौन सी 7 खास सुविधाएं?
National Jun 17 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:X
Hindi
कहां और कब लगती है इन कमांडों की ड्यूटी?
NSG कमांडो कैसे बनते हैं? जानिए उनकी ट्रेनिंग, सैलरी, चयन प्रक्रिया, भत्तों और खास सुविधाओं की डिटेल। भारत के सबसे खतरनाक ऑपरेशनों में शामिल होते हैं ये ब्लैक कैट कमांडो।
Image credits: X
Hindi
NSG क्या है और क्यों है ये भारत की सबसे खास फोर्स?
क्या आप जानते हैं NSG कमांडो को 'ब्लैक कैट' क्यों कहा जाता है? नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) भारत की सबसे ख़ुफ़िया और खतरनाक ऑपरेशन्स करने वाली फोर्स है।
Image credits: X
Hindi
NSG कमांडो कैसे बनते हैं? जानिए पूरा चयन प्रोसेस
NSG में सीधे भर्ती नहीं होती। कैंडिडेट को इंडियन आर्मी, BSF, CRPF जैसे CAPF में 3 साल की सेवा देनी होती है। NDA/CDS जैसी UPSC परीक्षा पास करने वालों के लिए मौका मिलता है।
Image credits: X
Hindi
क्या हैं योग्यता और शारीरिक मानदंड?
35 वर्ष से कम उम्र
ग्रेजुएट डिग्री
3 साल की सेवा किसी आर्म्ड फोर्स में
शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट
Image credits: X
Hindi
कितनी होती है NSG कमांडो की सैलरी?
ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड: ₹18,000/माह
कमांडो सैलरी: ₹40,000 - ₹85,000/माह
स्क्वॉड्रन कमांडर: ₹90,000/माह
ग्रुप कमांडर: ₹1,00,000/माह तक
Image credits: X
Hindi
क्या मिलते हैं अतिरिक्त भत्ते और सुविधाएं?
महंगाई और यात्रा भत्ता
मुफ्त राशन
मेडिकल सुविधाएं
सरकारी आवास
कैंटीन सुविधा
बच्चों की मुफ्त शिक्षा
रिटायरमेंट के बाद पेंशन और विशेष लाभ
Image credits: X
Hindi
ब्लैक कैट कमांडो का काम क्या होता है?
ये कमांडो आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन्स, हाई-प्रोफाइल VIP सुरक्षा और इमरजेंसी रेस्क्यू मिशनों में तैनात किए जाते हैं। 26/11 मुंबई हमलों जैसे मामलों में इनकी बहादुरी देखने को मिल चुकी है।
Image credits: X
Hindi
NSG – वो फोर्स जो सिर्फ हिम्मतवालों के लिए है!
NSG में वही जवान टिकते हैं जो हर चुनौती को एक्सेप्ट करें। ये सिर्फ नौकरी नहीं, एक मिशन है – देश के लिए मर मिटने का। अगर आपके अंदर ये खूबी है तो आप भी एनएसजी कमांडों बन सकते हैं।