Hindi

क्या आप जानते हैं? यह सरकारी ऐप बारिश और हीटवेव से पहले कर देगा अलर्ट

Hindi

चौंकाने वाली सटीकता के साथ देता है जानकारी

एक ऐसा सरकारी ऐप जो मौसम बदलने से पहले ही आपको अलर्ट भेज देता है—चौंकाने वाली सटीकता के साथ! जानिए कैसे यह ऐप बन सकता है बारिश और हीटवेव से आपकी सुरक्षा का कवच।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या बारिश या हीटवेव से पहले अलर्ट चाहिए?

IMD का नया सरकारी ऐप अब आपको अचानक आने वाले मौसम बदलावों से पहले ही चेतावनी देगा—वो भी बिल्कुल फ्री!

Image credits: Social Media
Hindi

यह ऐप आपको कैसे बचा सकता है खतरे से?

हीटवेव, भारी बारिश, तूफान या चक्रवात—IMD ऐप समय रहते अलर्ट देकर आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐप कहां मिलेगा और कौन चला रहा है?

"मौसम - IMD" ऐप को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तैयार किया है, जो Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है।

Image credits: Social Media
Hindi

Android यूज़र ऐसे करें इंस्टॉल

Google Play Store खोलें > सर्च करें 'Mausam IMD' > IMD-AAS द्वारा बने ऐप को डाउनलोड करें > परमिशन देकर चालू करें।

Image credits: Social Media
Hindi

iPhone यूज़र के लिए स्टेप्स

App Store खोलें > ‘Mausam IMD’ सर्च करें > IMD द्वारा बनाए ऐप को चुनें > 'Get' पर क्लिक करें > इंस्टॉल करके परमिशन दें।

Image credits: Social Media
Hindi

अलर्ट कैसे होंगे एक्टिवेट?

ऐप ओपन करें > लोकेशन और नोटिफिकेशन परमिशन ऑन करें > अलर्ट सेटिंग में जाकर ‘रेन अलर्ट’ और ‘हीटवेव अलर्ट’ ऑन करें।

Image credits: Social Media
Hindi

किन मौसम अलर्ट की मिलती है जानकारी?

हीटवेव, भारी वर्षा, गरज-चमक, तूफान और चक्रवात जैसी खतरनाक स्थितियों पर रियल टाइम नोटिफिकेशन मिलता है।

Image credits: Social Media
Hindi

किसे मिलना चाहिए यह ऐप सबसे पहले?

किसान, ट्रैवलर्स, स्टूडेंट्स, आउटडोर वर्कर्स और हर आम नागरिक जिसे मौसम की सही जानकारी चाहिए!

Image credits: Social Media

आया बारिश का मौसम, घर में घुस न जाए सांप, इन 10 तरीकों से बचें

बेड पर सो रहा था शख्स तभी दिखा 10 फीट लंबा किंग कोबरा फिर...

1 L जहर की कीमत 85 करोड़, जानें किस जीव से निकलता है, आता है किस काम

20 हजार की नौकरी छोड़ बनी यूट्यूबर, अब इतनी संपत्ति की मालकिन है ज्योति मल्होत्रा