Waqf Board : वक्फ बोर्ड के 10 Unbelievable Facts, जो सबको जानने चाहिए
Hindi

Waqf Board : वक्फ बोर्ड के 10 Unbelievable Facts, जो सबको जानने चाहिए

1
Hindi

1

वक्फ बोर्ड के पास दिल्ली से करीब तीन गुना ज्यादा जमीन है। दिल्ली का एरिया करीब 3.6 लाख एकड़ है, जबकि वक्फ बोर्ड के पास देशभर में 9 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन है।

Image credits: social media
2
Hindi

2

देश में सबसे ज्यादा जमीन रेलवे के पास है। इसके बाद रक्षा मंत्रालय यानी सेना का नंबर आता है। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा जमीनें वक्फ बोर्ड के पास ही हैं।

Image credits: social media
3
Hindi

3

कोई भी गैर-मुस्लिम वक्फ बना सकता है, लेकिन उसको इस्लाम को मानना ​​चाहिए। वक्फ बनाने का मकसद इस्लामी होना चाहिए। गैर-मुस्लिम वक्फ के लिए जमीन भी दान कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

4

जानकारों के अनुसार, एक बार वक्फ की संपत्ति घोषित होने के बाद वह हमेशा के लिए वक्फ के अधिकार में आ जाती है। भारत में इसकी न्यायिक समीक्षा हो तो सकती है, लेकिन पेचीदगी बहुत है।

Image credits: social media
Hindi

5

भारत में हिंदुओं के ट्रस्ट, मठ, अखाड़े और सोसाइटी पर कई तरह के कानूनों और जिला प्रशासन का प्रशासनिक कंट्रोल होता है, लेकिन वक्फ बोर्ड को लेकर ऐसा नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

6

2022 में भारत सरकार ने बताया कि वक्फ की देश में 7.8 लाख से ज्यादा अचल संपत्तियां हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश वक्फ के पास है, जो 2 लाख से भी ज्यादा हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

7

वक्फ बोर्ड पुराने कानून के सेक्शन 40 में रीजन टू बिलीव के अनुसार, अगर वक्फ बोर्ड किसी प्रॉपर्टी पर दावा करता है तो उस जमीन पर दावा करने वाला सिर्फ ट्रिब्यूनल में ही अपील कर सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

8

वक्फ बोर्ड के पुराने कानून के अनुसार, अगर किसी जमीन पर मस्जिद है या उसका इस्तेमाल इस्लामिक उद्देश्यों के लिए हो तो वो ऑटोमैटिक वक्फ बोर्ड की संपत्ति हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

9

पुराने कानून के अनुसार, वक्फ बोर्ड में सदस्य के तौर पर किसी महिला या अन्य धर्म के लोगों की एंट्री नहीं हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

10

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार. वक्फ बोर्ड को लेकर 165 केस सुप्रीम कोर्ट और अलग-अलग हार्ईकोर्ट्स में पेंडिंग हैं। 18 हजार से ज्यादा केस वक्फ ट्रिब्यूनल में पेंडिंग हैं।

Image credits: Freepik

रेलवे के पास कुल 23000 AC कोच, क्या आप जानते हैं नॉन-AC कोच की संख्या

इन अंग्रेजी शब्दों का हिंदी मतलब बताने में छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने

शेरों के बीच मोदी, 10 PHOTOS में देखें वनतारा में PM के खास पल

सूरज ढलने के बाद महिलाओं को क्यों नहीं कर सकते गिरफ्तार?