Hindi

विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम का अर्थ क्या है?

Hindi

भारत-पाकिस्तान विवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जैसी स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच सीजफायर दोबारा से लागू कर दिया गया है।

Image credits: ANI
Hindi

चर्चा में विंग कमांडर

इसी बीच नेशनल और इंटरनेशलन मीडिया के सामने ऑपरेशन सिंदूर की कहानी लगातार रखने वाली वायुसेना की विंग कमांडर व्यामिका सिंह चर्चा में हैं।

Image credits: ANI
Hindi

कहां की रहने वाली हैं व्योमिका?

कुशल हेलीकॉप्टर पायलट व्योमिका सिंह लखनऊ की रहने वाली हैं। उनका ससुराल हरियाणा के भिवानी गांव बापोड़ा में है। उनके पति दिनेश सिंह सभ्रवाल भी विंग कमांडर हैं।

Image credits: ANI
Hindi

व्योमिका नाम का अर्थ

विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम का अर्थ है 'आकाश' और ऑपरेशन सिंदूर की इस प्रेस ब्रीफिंग में वह नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में मंच पर थीं।

Image credits: ANI
Hindi

कैसे पड़ा नाम?

2023 में चर्चा के दौरान व्योमिका ने बचपन की बात बताते हुए कहा था कि जब मैं क्लास छठे में थीं, हम कक्षा में नामों के अर्थ पर चर्चा कर रहे थे।

Image credits: ANI
Hindi

एक लड़की ने बताया व्योमिका नाम का अर्थ

हमारा नाम व्योमिका है जिसमें व्योम का अर्थ आकाश होता है। एक लड़की ने चिल्लाकर कहा तुम्हारा नाम व्योमिका है। उसी दिन से मैं पायलट बनना चाहती थीं।

Image credits: ANI
Hindi

व्योमिका को कब मिला विंग कमांडर पद?

व्योमिका को साल 2017 में प्रमोशन के बाद विंग कमांडर का पद मिला था। उसके बाद 2019 में फ्लाइंग ब्रांच में स्थाई कमीशन मिला।

Image credits: ANI

10 झटके, 1 संदेश: भारत से पंगा मत लो- नष्ट हुए पाक एयरबेसों की लिस्ट

पाकिस्तान के संस्थापक Muhammad Ali Jinnah हिंदू थे या मुस्लिम?

वॉर या ब्लैकआउट हो जाए तो घर में रखें ये 10 सस्ते लेकिन जरूरी सामान

हाईअलर्ट पर दिल्ली- मुंबई एयरपोर्ट! जानें यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी