Hindi

ट्रंप के शपथ में छा गई ये 2 साल की क्यूट बच्ची, भारत से है खास कनेक्शन

Hindi

डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में छाई ये बच्ची कौन

डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए। सोमवार को यूएस के संसद हॉल में शपथ ली। इस ओथ सेरेमनी में एक 2 साल की बच्ची की खूब चर्चा हो रही है। जिसका कनेक्शन भारत से है।

Image credits: Our own
Hindi

अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं बच्ची के पिता

दरअसल, यह बच्ची कोई और नहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति बने जेडी वेंस की बेटी हैं। जेडी की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की है। जो कि भारत में आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं।

Image credits: Our own
Hindi

क्यूट हरकतों ने जीता दिल

बता दें कि वेंस की बेटी दो साल की हैं, जिसका नाम मिराबेल वेंस है। सोमवार को ट्रंप की शपथ में मिराबेल अपनी मासूमियत और क्यूट हरकतों से सोशल मीडिया पर छा रहीं।

Image credits: Our own
Hindi

मिराबेल अपनी मां की गोद में...

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मिराबेल अपनी मां की गोद में नजर आ रही हैं। वह मुंह में अंगूठा लिए इतनी प्यारी लग रही थीं कि हर किसी की नजरें उन पर ही टिक गईं।

Image credits: Our own
Hindi

उषा अब अमेरिका की सेकेंड लेडी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की वाइफ उषा वेंस का पैतृक घर आंध्र प्रदेश के में है। यानि वह निदादावोलू विधानसभा क्षेत्र के वडलुरु गांव की रहने वाली हैं। अब वो अमेरिका की सेकेंड लेडी  बन गईं।

Image credits: Our own
Hindi

पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात

उषा औक जेडी वेंस ने 2014 में शादी की और अब उनके तीन बच्चे हैं। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। कपल ने यहां से एक साथ स्नातक किया है।

Image credits: Our own

ये हैं देश के टॉप हैंडसम नेता, लड़कियां नहीं लड़के भी करते फॉलो

ये हैं भारत के सबसे अमीर भिखारी, करोड़ों का है फ्लैट और बैंक बैलेंस

PM मोदी को ये शख्स कहकर बुलाता था तू...पॉडकास्ट में खोले कई राज

रतन टाटा से मनमोहन सिंह, 15 मशहूर हस्तियां जो 2024 में कह गईं अलविदा