ट्रंप के शपथ में छा गई ये 2 साल की क्यूट बच्ची, भारत से है खास कनेक्शन
National Jan 21 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में छाई ये बच्ची कौन
डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए। सोमवार को यूएस के संसद हॉल में शपथ ली। इस ओथ सेरेमनी में एक 2 साल की बच्ची की खूब चर्चा हो रही है। जिसका कनेक्शन भारत से है।
Image credits: Our own
Hindi
अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं बच्ची के पिता
दरअसल, यह बच्ची कोई और नहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति बने जेडी वेंस की बेटी हैं। जेडी की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की है। जो कि भारत में आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं।
Image credits: Our own
Hindi
क्यूट हरकतों ने जीता दिल
बता दें कि वेंस की बेटी दो साल की हैं, जिसका नाम मिराबेल वेंस है। सोमवार को ट्रंप की शपथ में मिराबेल अपनी मासूमियत और क्यूट हरकतों से सोशल मीडिया पर छा रहीं।
Image credits: Our own
Hindi
मिराबेल अपनी मां की गोद में...
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मिराबेल अपनी मां की गोद में नजर आ रही हैं। वह मुंह में अंगूठा लिए इतनी प्यारी लग रही थीं कि हर किसी की नजरें उन पर ही टिक गईं।
Image credits: Our own
Hindi
उषा अब अमेरिका की सेकेंड लेडी
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की वाइफ उषा वेंस का पैतृक घर आंध्र प्रदेश के में है। यानि वह निदादावोलू विधानसभा क्षेत्र के वडलुरु गांव की रहने वाली हैं। अब वो अमेरिका की सेकेंड लेडी बन गईं।
Image credits: Our own
Hindi
पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात
उषा औक जेडी वेंस ने 2014 में शादी की और अब उनके तीन बच्चे हैं। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। कपल ने यहां से एक साथ स्नातक किया है।