भिखारी वर्ग का सामना अक्सर समाज की उपेक्षा और गरीबी से होता है, लेकिन भारत में कुछ ऐसे भिखारी हैं जिनके पास आलीशान जीवन और संपत्ति है।
सबसे अमीर भिखारियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम भरत जैन का है। वह हर महीने भीख मांगकर 75000 रुपए मांगते हैं।
कोलकता में रहने वाली लक्ष्मी हर दिन भीख मांगकर 1000 रुपए कमाती है। वह महीने 30 हजार रुपए कमाती है।
मुंबई के चरनी रोड के पास रहने वाली गीता भीख मांगती है और कथित तौर पर उन पैसे से उसने एक फ्लैट खरीद ली है। वह अपने घर में भाई के साथ रहती है।
बिहार के पटना में रेल प्लेटफॉर्म पर भीख मांगने वाले पप्पू भी अमीर भिखारियों की लिस्ट में शामिल हैं। उसके पास 1.25 करोड़ की संपत्ति है।
भारत में ऐसे अमीर भिखारी हैं, जिनके पास नौकरी कमाने वाले लोगों से ज्यादा सेविंग है। इन भिखारियों के पास अपना अपार्टमेंट और फ्लैट है।