कश्मीर से बहावलपुर तक आतंक का नेटवर्क चलाने वाला ये मौलाना कौन है?
National May 08 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Social media
Hindi
Operation Sindoor में मारे गए मसूद के परिवार के 10 लोग
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय भी शामिल है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख के परिवार के 10 लोग मारे गए। जाने कौन हैं मौलाना मसूद अजहर?
Image credits: Social media
Hindi
कौन है मौलाना मसूद अजहर?
मसूद अजहर भारत के वांछित आतंकवादियों है। जबकि पाकिस्तान का दावा है कि वह हिरासत में है, माना जाता है कि अज़हर बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय मरकज़ सुभानल्लाह में रह रहा है।
Image credits: Social media
Hindi
भारतीय सीमा से कितनी दूर है मसूद अजहर का ठिकाना?
उसका ठिकाना भारत की सीमा से 100 Km दूर है। 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित अज़हर का आतंकवाद से जुड़ाव 1990 के दशक में हुआ, जब वो हरकत-उल-अंसार का महासचिव बना।
Image credits: Social media
Hindi
कश्मीर में पकड़ा जा चुका है मौलाना मसूद अजहर
पश्चिमी देशों के लोगों के अपहरण- हमले सहित चरमपंथी गतिविधियों के लिए समूह को CIA ने चिह्नित किया था। 1994 में वह एक नकली पहचान के जरिए कश्मीर में घुसा, लेकिन अनंतनाग में पकड़ा गया।
Image credits: Social media
Hindi
भारत से कैसे छूटा मसूद अजहर?
1999 में, इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के अपहरण के बाद, आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए 154 यात्रियों की रिहाई के बदले में अज़हर को रिहा कर दिया गया था।
Image credits: Social media
Hindi
भारतीय संसद और पुलवामा हमले में शामिल रहा है मसूद अजहर
अज़हर और उसके संगठन, जैश-ए-मोहम्मद को भारत में 2001 के संसद हमले और 2019 के पुलवामा आत्मघाती बम विस्फोट सहित कई बड़े आतंकी हमलों से जोड़ा गया है।
Image credits: Social media
Hindi
ऑपरेशन सिंदूर जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख को लगा बड़ा झटका
ऑपरेशन सिंदूर जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक को सीमा पार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा — हमला जहां से होगा, जवाब वहीं मिलेगा।