Hindi

कौन हैं ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण माझी, फुटपाथ पर सोये, गार्ड थे पिता

Hindi

भाजपा ने मोहन चरण माझी को बनाया ओडिशा का सीएम

भाजपा ने मोहन चरण माझी को ओडिशा का नया सीएम बनाया है। मोहन कांग्रेस के गिरिधर गमांग और हेमानंद बिस्वाल के बाद यह जिम्मेदारी पाने वाले तीसरे आदिवासी बन गए हैं।

Image credits: X-Mohan Charan Majhi
Hindi

सिक्योरिटी गार्ड के बेटे हैं मोहन चरण माझी

मोहन चरण माझी बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। आदिवासी बहुल और खनिज समृद्ध क्योंझर जिले के रायकला गांव में जन्मे माझी एक सिक्योरिटी गार्ड के बेटे हैं।

Image credits: X-Mohan Charan Majhi
Hindi

RSS के स्कूल में टीचर थे मोहन चरण माझी

मोहन चरण माझी रायकला में RSS द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक थे। ग्रेजुएशन तक पढ़े माझी 1997-2000 के बीच गांव प्रधान थे। इसके बाद भाजपा के आदिवासी मोर्चा के सचिव बने।

Image credits: X-Mohan Charan Majhi
Hindi

2000 में क्योंझर से चुने गए थे विधायक

मोहन 2000 में क्योंझर से विधायक चुने गए थे। 52 साल के माझी 2000, 2004, 2019 और 2024 में विधानसभा चुनाव जीते।

Image credits: X-Mohan Charan Majhi
Hindi

फुटपाथ पर सोने के लिए हुए थे मजबूर

2019 में क्योंझर विधायक के रूप में अपनी वापसी के बाद माझी ने एक बयान से सुर्खियाँ बटोरीं थी। उन्होंने कहा था कि भुवनेश्वर में घर नहीं मिलने से उन्हें फुटपाथ पर सोना पड़ा। 

Image credits: X-Mohan Charan Majhi
Hindi

माझी को नहीं मिला था आवास

माझी ने कहा था कि उन्हें राज्य के गेस्ट हाउस या विधायकों के लिए बने कमरे में भी कमरा आवंटित नहीं किया गया था।

Image Credits: X-Mohan Charan Majhi