National

900 Cr से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं चंद्रबाबू, 35 करोड़ का तो घर

Image credits: Chandrababu Naidu Twitter

आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) चीफ N Chandrababu Naidu 12 जून को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। 1 सितंबर 1995, 11 अक्टूबर 1999 और 8 जून 2014 को सीएम बने थे।

Image credits: Chandrababu Naidu Twitter

चंद्रबाबू नायडू की संपत्ति कितनी है

आंध्र प्रदेश चुनाव में कुप्पम सीट से नामांकन के दौरान दिए एफिडेविट में चंद्रबाबू नायडू ने खुलासा किया कि उनकी और उनके फैमिली की संपत्ति पिछले 5 साल में 41% से ज्यादा बढ़ी है।

Image credits: tdp twitter

764 करोड़ की कंपनी

चुनावी हलफनामे के अनुसार, चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी काफी अमीर हैं। उनके पास हेरिटेड फूड्स लिमिटेड के 2.26 करोड़ शेयर हैं, जिसकी वैल्यू 1358 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

Image credits: nara brahmani @facebook.

पिछले चुनाव में नायडू फैमिली की संपत्ति

पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में टीडीपी चीफ ने जानकारी दी थी कि उनकी फैमिली के पास कुल 574.3 करोड़ की चल-अचल संपत्ति थी। अभी पत्नी के पास 3.4 किलो सोना, 41.5 किलो चांदी है।

Image credits: our own

चंद्रबाबू नायडू के पास कितना पैसा

MyNeta.info पर चुनावी हलफनामे के अनुसार बताया गया है कि चंद्रबाबू नायडू के पास 931 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। उन पर 10.38 करोड़ का कर्ज भी है।

Image credits: our own

चंद्रबाबू नायडू के पास कौन सी कार

चुनावी हलफनामे के अनुसार, एन चंद्रबाबू नायडू के पास एक एंबेसडर कार है। जिसकी कीमत 2.25 लाख रुपए बताई गई है।

Image credits: social media

चंद्रबाबू नायडू का घर कितना महंगा

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू के नाम पर 77 लाख की जमीन है। हैदराबाद और चित्तूर में दो आलीशान घर है। हैदराबाद के पाली हिल वाले घर की कीमत करीब 35 करोड़ है।

Image credits: social media