तेलुगु देशम पार्टी (TDP) चीफ N Chandrababu Naidu 12 जून को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। 1 सितंबर 1995, 11 अक्टूबर 1999 और 8 जून 2014 को सीएम बने थे।
आंध्र प्रदेश चुनाव में कुप्पम सीट से नामांकन के दौरान दिए एफिडेविट में चंद्रबाबू नायडू ने खुलासा किया कि उनकी और उनके फैमिली की संपत्ति पिछले 5 साल में 41% से ज्यादा बढ़ी है।
चुनावी हलफनामे के अनुसार, चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी काफी अमीर हैं। उनके पास हेरिटेड फूड्स लिमिटेड के 2.26 करोड़ शेयर हैं, जिसकी वैल्यू 1358 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में टीडीपी चीफ ने जानकारी दी थी कि उनकी फैमिली के पास कुल 574.3 करोड़ की चल-अचल संपत्ति थी। अभी पत्नी के पास 3.4 किलो सोना, 41.5 किलो चांदी है।
MyNeta.info पर चुनावी हलफनामे के अनुसार बताया गया है कि चंद्रबाबू नायडू के पास 931 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। उन पर 10.38 करोड़ का कर्ज भी है।
चुनावी हलफनामे के अनुसार, एन चंद्रबाबू नायडू के पास एक एंबेसडर कार है। जिसकी कीमत 2.25 लाख रुपए बताई गई है।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू के नाम पर 77 लाख की जमीन है। हैदराबाद और चित्तूर में दो आलीशान घर है। हैदराबाद के पाली हिल वाले घर की कीमत करीब 35 करोड़ है।