लखनऊ में शीतलहर और घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित है। कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रही और लोग सुबह से ही अलाव जलाकर ठंड से बचते नजर आए।
मंगलवार रात लखनऊ का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज हुआ। कोल्ड डे की चेतावनी जारी है और पूरे प्रदेश में शीतलहर का दबदबा बना हुआ है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।
राजधानी में सुबह कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। 10 मीटर से आगे तक कुछ नजर नहीं आ रहा था। सड़कों पर धीमी आवाजाही, कामकाजी लोग मोटे कपड़ों में बाहर दिखे।
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों से आई ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है। हालांकि कोहरा धीरे-धीरे कम होना शुरू होगा और दो दिनों बाद तापमान बढ़ने की उम्मीद है।
लखनऊ का AQI बुधवार को 267 रहा जबकि बीती रात 350 के करीब पहुंच गया था। खराब हवा की वजह से लोगों में सांस की परेशानी बढ़ी है और संवेदनशीलों को घर में रहने की सलाह दी गई।
इटावा में 2.6 डिग्री तापमान रहा जो मनाली से भी कम था। गोरखपुर, कानपुर, आजमगढ़ सहित कई जिलों में ठंड का प्रभाव ज्यादा रहा और सुबह सन्नाटा छाया रहा।
कड़ाके की ठंड और प्रदूषण को देखते हुए प्रदेशभर में कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद हैं। कुछ जिलों में 12वीं तक छूट दी गई है, वहीं लखनऊ में कक्षाएं स्थगित रहीं।