Astro Tips: 5 चीजें, जो कभी किसी से मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए
Religion Jan 17 2026
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
ये 5 चीजें फ्री में न लें
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुछ चीजें कभी किसी से फ्री यानी मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए। ऐसा करने से भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानें कौन-सी हैं ये 5 चीजें…
Image credits: Getty
Hindi
नमक किसी से मुफ्त में न लें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक कभी किसी से मुफ्त या उधार में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करे से राहु ग्रह जुड़े बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसलिए ऐसा भूलकर भी न करें।
Image credits: Getty
Hindi
अग्नि संबंधित चीजें फ्री में न लें
अग्नि से संबंधित चीजें जैसे माचिस और लाइटर आदि किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता। अग्नि देवता का स्वरूप है इसलिए ऐसी मान्यता है।
Image credits: Getty
Hindi
धारदार-नुकीली चीजें फ्री में न लें
ज्योतिष मान्यता के अनुसार, कोई भी धारदार चीज जैसे कैंची, चाकू या सुई आदि भी किसी से फ्री में नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि इन चीजों पर राहु-केतु का प्रभाव माना गया है।
Image credits: Getty
Hindi
दूध-दही भी मुफ्त में न लें
दूध और दही शुक्र को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। शुक्र ग्रह के शुभ फल से ही हमें भौतिक सुख प्राप्त होते हैं। इसलिए इससे जुड़ी चीजें जैसे दूध-दही किसी से फ्री में न लें।
Image credits: Getty
Hindi
लोहे की चीजें मुफ्त में लेने से बचें
लोहा शनिदेव से संबंधित है। इससे बनी चीजों का मुफ्त में लेना शनिदेव को क्रोधित कर सकता है। इसलिए ऐसी गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। इससे घर में निगेटिविटी फैलती है।