Chhath Puja 2025: कोसी पूजा करते वक्त ध्यान रखें ये 5 जरूरी बातें
Puja Vrat Katha Oct 26 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
एक गलती पड़ सकती है भारी
व्रती गन्ने से कोसी सजाते हैं और सूर्य देव और छठी मैया से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। हालांकि, अगर पूजा के दौरान कोई गलती हो जाए, तो पूजा अधूरी मानी जाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
सही समय पर पूजा न करना
समय पर पूजा न करना या इसमें देरी करना अशुभ माना जाता है।
इसलिए, सूर्योदय और सूर्यास्त के शुभ समय के अनुसार ही पूजा करनी चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
पूजा की थाली और सामग्री अधूरी न छोड़ें
कोसी की सामग्री हमेशा पूरी और शुद्ध होनी चाहिए।
थाली में ठेकुआ, फल, दीपक, गन्ना, सुपारी, नारियल आदि सभी सामग्री होनी चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
स्वच्छता का ध्यान रखें
छठ पूजा में पवित्रता सर्वोपरि है।
पूजा स्थल, प्रसाद, वस्त्र और बर्तन - सब कुछ पूरी तरह से स्वच्छ होना चाहिए।
अस्वच्छ वातावरण में पूजा करना पवित्रता का अपमान माना जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
नकारात्मक विचारों या वाद-विवाद से बचें
कोसी पूजा के दौरान अपने मन को शांत और भक्ति से भरा रखें।
क्रोध, वाद-विवाद, फ़ोन कॉल या सोशल मीडिया जैसी चीज़ों से दूर रहें।
शुद्ध मन से की गई पूजा ही छठी मैया को प्रसन्न करती है।
Image credits: pinterest
Hindi
आध्यात्मिक नियमों का उल्लंघन न करें
पूरे छठ व्रत के दौरान मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज का सेवन सख्त वर्जित है।