Hindi

चौपाई 1

विद्यावान गुनी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर।।
लाभ- इस चौपाई का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Hindi

चौपाई 2

बल, बुद्धि, विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।।
लाभ- इस चौपाई के जाप से बल, बुद्धि व विद्या की प्राप्ति होती है।

Image credits: Getty
Hindi

चौपाई 3

संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमान बलबीरा।।
लाभ- विपरीत परिस्थितियों में इस चौपाई का जाप करने से संकट दूर होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चौपाई 4

भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महाबीर जब नाम सुनावै।।
लाभ- निगेटिव शक्तियों से बचने के लिए इस चौपाई का जाप फायदेमंद रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

चौपाई 5

नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
लाभ- अच्छी सेहत और बीमारियों से बचने के लिए इस चौपाई का जाप करें।

Image Credits: Getty