Hindi

महिलाओं के 4 काम बना देते हैं कंगाल? बाबा बागेश्वर ने बताई एक-एक वजह

Hindi

क्या है बाबा बागेश्वर का असली नाम?

बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। बाबा बागेश्वर जहां भी प्रवचन देते हैं, वहां भीड़ उमड़ पड़ती है।

Image credits: facebook
Hindi

कौन-से 4 काम कर देते हैं बर्बाद?

बाबा बागेश्वर ने अपने प्रवचन में महिलाओं के ऐसे 4 कामों के बारे में बताया, जिन्हें करने से उस घर में देवी लक्ष्मी नहीं ठहरती और वो घर कंगाल हो जाता है। आगे जानिए कौन-से वो 4 काम…

Image credits: Getty
Hindi

कैसे घर में नहीं टिकतीं देवी लक्ष्मी?

बाबा बागेश्वर की मानें तो जिन घरों में रात को बचा हुआ आटा फ्रीज में रखकर अगले दिन उसकी रोटियां बनाकर खाई जाती हैं। ऐसे घरों में देवी लक्ष्मी नहीं ठहरती और गरीबी बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

खाना बनाते समय किस बात का रखें ध्यान?

जिन घरों में स्त्रियां बाल खुले रखकर भोजन बनाती हैं, वहां भी गरीबी बनी रहती है। ग्रंथों में लिखा है कि अगर भोजन में बाल आ जाए तो उसे नहीं खाना चाहिए। ऐसा भोजन अपवित्र हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

किन कामों से नाराज हो जाती हैं देवी लक्ष्मी?

जिन घरों में महिलाएं बिना नहाए किचन में काम करने लगती है, वहां से भी देवी लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं। इसलिए बिना स्नान किए महिलाओं को किचन में नहीं जाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

महिलाएं कब न जाएं किचन में?

जिन घरों में महिलाएं पीरियड के दौरान किचन में काम करती हैं, वहां रहने वाले लोग भी गरीब ही रहते हैं और पैसा होने के बाद भी ऐसा घर कुछ ही समय में बर्बाद हो जाता है।

Image credits: Getty

Lohri 2025: कहां मनाते हैं ‘खूनी लोहड़ी’, कैसे पड़ा इसका ये नाम?

किन 5 लोगों को घर से बिना खाना खाए नहीं जाने देना चाहिए?

गांठ बांध लें चाणक्य की ये 5 बातें, 2025 में नहीं होगी पैसों की तंगी

Sakat Chauth Date 2025: कब करें सकट चतुर्थी व्रत, 16 या 17 जनवरी?