Hindi

बाबा बागेश्वर ने बताई मौत से पहले की 4 स्टेज, जानें आप किस पर हैं?

Hindi

बाबा बागेश्वर से जानें मौत की 4 स्टेज

बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने एक प्रवचन के दौरान मौत से पहले के 4 संकेत यानी स्टेज के बारे में बताया है। आगे जानें इन संकेतों के बारे में…

Image credits: facebook
Hindi

कौन-सा है मौत का पहला संकेत?

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘मौत से पहले का सबसे प्रथम संकेत यानी स्टेज है बालों का सफेद होगा। जैसे ही आदमी के बाल सफेद होने लगे उसे सचेत जाना चाहिए और भक्ति में लग जाना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

ये है मौत का दूसरा संकेत

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘आंखों से कम दिखाई देना, मौत आने का दूसरा संकेत है। ऐसा होते ही पाप कर्मों का त्याग कर देना चाहिए और दान-धर्म करना शुरू कर देना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

कौन-सा है मौत का तीसरा संकेत?

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘मौत आने से पहले आदमी को कम सुनाई देने लगता है। अगर ये स्टेज दिखाई देने लगे तो संसार के प्रपंचों से दूर हटकर ईश्वर की उपासना करनी चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

क्या है मौत का अंतिम संकेत?

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘मौत की चौथी और अंतिम स्टेज है कमर टेढ़ी हो जाना। इस स्थिति में आने के बाद किसी की बुराई न करें। व्रत-उपवास कर परलोक सुधारने की कोशिश करना चाहिए।

Image credits: facebook
Hindi

इन बातों का रखें ध्यान

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘पहला संकेत मिलते ही व्यक्ति यदि अपने कर्मों को सुधार ले तो अंतिम संकेत तक उसे परब्रह्म का ज्ञान हो जाता, जिससे उसे मोक्ष मिल सकता है।’

Image credits: facebook

पत्नी भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना…क्या बोलें प्रेमानंद महाराज?

Chanakya Niti: पत्नी की ये 5 आदतें पति को जीते जी दिखा देती हैं नरक

मुर्दे के ऊपर पैर रखकर कौन-सी साधना करते हैं अघोरी?

बजरंग बाण का पाठ करें या नहीं? जानें पंडित धीरेंद्र शास्त्री से