Hindi

किन 4 जगहों पर पत्नी को पति से बिना पूछे नहीं जाना चाहिए?

Hindi

महिलाएं ध्यान रखें ये बातें

हिंदू धर्म में विवाह के दौरान दुल्हन से एक वचन लिया जाता है, जिसमें उससे कहा जाता है कि किन 4 स्थानों पर उसे पति से बिना पूछे नहीं जाना चाहिए। आगे जानिए कौन-से हैं वो 4 स्थान…

Image credits: Getty
Hindi

ये है शादी का वचन

उद्याने मद्यपाने च राजद्वारे पितागृहे।
आज्ञया बिना न गन्तव्यं पतिव्रत परायणे।
बाग बगीचों में, मदिरा पीने वालों के मार्ग में, राजा के द्वार और पिता के घर बिना पति की आज्ञा के न जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

बाग-बगीचों में क्यों न जाएं?

बाग-बगीचों में बिना पति को बताए जाना मर्यादा के अनुकूल नहीं माना जाता। इसलिए शादी के दौरान ही लड़कियों से ये वचन लिया जाता है ताकि वे भविष्य में इन बातों का ध्यान रखें।

Image credits: Getty
Hindi

मदिरा पीने वालों के मार्ग में क्यों न जाएं?

जिस स्थान पर शराब की दुकान हो या लोग बैठकर शराब पीते हों, उस मार्ग पर अकेली महिला का जाना ठीक नही, इससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इसलिए ये वचन लिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

राजा के द्वार पर क्यों न जाएं?

राजा के द्वार से अर्थ है बड़े अधिकारी या नेता का घर, यहां भी अकेली महिला को जाने से बचना चाहिए। इन जगहों पर लोगों का जमावड़ा रहता है। अकेली महिला का यहां जाना मर्यादा अनुकूल नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

पिता के घर क्यों न जाएं?

विवाहित लड़की को बिना पति से पूछे पिता के घर नहीं जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में उसे अपमान का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही साथ इसका असर वैवाहिक जीवन पर भी होता है।

Image Credits: Getty