हिंदू धर्म में पति-पत्नी को एक-दूसरे का पूरक माना जाता है। सुखी मैरिड लाइफ के लिए पति को पत्नी की कुछ गलतियां नजरअंदाज कर देना चाहिए। आगे जानिए कौन-सी हैं ये गलतियां…
अक्सर पत्नियां अपने पति की जेब से बिना पूछे पैसे निकाल लेती हैं। पति को अगर ये बात पता भी चल जाए तो इसे लेकर विवाद न करें क्योंकि पत्नी इस पैसों का उपयोग घर के लिए ही करती हैं।
कईं बार पत्नियां बच्चों की हरकतों से परेशान होकर उन पर गुस्सा हो जाती हैं और हाथ भी उठाती हैं। उस समय पत्नी से विवाद न करें। क्योंकि वे बच्चों के अच्छे के लिए ही गुस्सा होती हैं।
कोई काम करते समय यदि पत्नी से छोटी-मोटी भूल हो जाए तो भी पति को विवाद करने से बचना चाहिए क्योंकि काम के दौरान इस तरह की गलतियां होना बहुत आम बात है।
अगर पत्नी से किसी काम में देर हो जाए तो पति को पहले उस परिस्थिति को समझना चाहिए, इसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचना चाहिए। बिना बात जानें पत्नी से विवाद करना ठीक नहीं है।
यदि पत्नी से पैसों का कोई नुकसान हो जाए तो भी पति को विवाद नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा किसी के भी हाथों से हो सकता है। जान-बूझकर कोई भी पैसों का नुकसान नहीं करता।