Hindi

किस्मत वालों को मिलते हैं ये 5 सुख, दूसरे के पीछे भागते हैं सभी

Hindi

खुशनसीब लोगों को मिलते हैं 5 सुख

आचार्य चाणक्य की नीतियां हमारे लिए बहुत काम की हैं। उन्होंने एक नीति में 5 ऐसे सुखों के बारे में बताया है, जो सिर्फ खुशनसीब लोगों को ही मिलते हैं। जानिए कौन-से हैं वो 5 सुख…

Image credits: adobe stock
Hindi

पहला सुख अच्छी सेहत

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अच्छी सेहत होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपकी सेहत ठीक नहीं है तो आप दुनिया में किसी भी चीज आनंद नहीं ले पाएंगे। इसलिए सेहत का ध्यान रखें।

Image credits: Getty
Hindi

धन-संपत्ति होना भी जरूरी

सेहत के बाद अगर आपके पास पर्याप्त धन-संपत्ति है तो ये दूसरा सुख है जो बहुत कम लोगों के पास होता है। धन संपत्ति इतनी होना चाहिए कि आपको किसी से मांगने की जरूरत न हो।

Image credits: Getty
Hindi

प्रेम करने वाली स्त्री है तीसरा सुख

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर आपकी पत्नी आपसे प्रेम करती है और आपकी बात मानती है तो ये जीवन का तीसरा सुख है। ऐसी स्त्री जिसकी होती है, उसका जीवन आराम से कटता है।

Image credits: Getty
Hindi

चौथा सुख है आज्ञाकारी संतान

आज के समय में अगर आपकी संतान आज्ञाकारी है और आपका सम्मान करती है तो ये जीवन का चौथा सबसे बड़ा सुख है। आमतौर पर ये सुख बहुत कम ही लोगों को मिल पाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पांचवां सुख है मान-सम्मान

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऊपर बताए गए 4 सुखों के बाद यदि देश-समाज और परिवार में आपका सम्मान है तो ये पांचवां सुख है। किस्मत वालों को ही ये 5 सुख मिलते हैं।

Image credits: Getty

किन लोगों को दिखाई देते हैं भूत-प्रेत? जान सकते हैं जन्म कुंडली से

Khar Maas 2024: खर मास में कौन-से 5 काम भूलकर भी न करें?

पत्नी को पति के सामने कौन-से 5 काम नहीं करने चाहिए?

साल 2025 में कब-कब रहेगी पूर्णिमा तिथि? यहां नोट करें डेट