Hindi

किन लोगों को दिखाई देते हैं भूत-प्रेत? जान सकते हैं जन्म कुंडली से

Hindi

कुंडली से लिखी होती हैं ये बातें

हिंदू धर्म में जन्म कुंडली बनवाने की परंपरा है। कुंडली में राशि, नक्षत्र के अलावा और भी कईं जानकारी होती हैं। गण भी इनमें से एक है। कुंडली देखकर गण के बारे में जान सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

3 गण में जन्म लेते हैं लोग

विद्वानों के अनुसार, नक्षत्र के आधार पर तीन गण बनाए गए हैं, ये हैं- मनुष्य, देव व राक्षस गण। जो व्यक्ति जिस नक्षत्र में जन्म लेता है, उसी के आधार पर उसका गण तय होता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या होता है राक्षण गण?

राक्षस गण, सुनने में ये नाम थोड़ा अजीब लगे। लेकिन जुड़ी विशेषताओं के चलते ही इसका ये नाम रखा गया है। जैसे कि नाम से पता चलता है कि ये शब्द काफी निगेटिव है।

Image credits: Getty
Hindi

राक्षण गण से जुड़ी हैं मान्यताएं

राक्षस गण से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। मानते हैं कि राक्षस गण में जन्में लोगों को भूत-प्रेत जैसी निगेटिव शक्तियों का अहसास तुरंत हो जाता है और इन्हें ये चीजें दिखाई भी देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ये हैं राक्षण गण के नक्षत्र

ज्योतिष में 27 नक्षत्र बताए गए हैं। इनमें से जो व्यक्ति कृत्तिका, अश्लेषा, मघा, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, धनिष्ठा, शतभिषा नक्षत्रों में जन्म लेता है, उसका राक्षण गण होता है।

Image credits: Getty
Hindi

साहसी भी होते हैं राक्षस गण वाले

राक्षस गण वाले लोगों से जुड़ी एक खास बात ये भी होती है कि ये बहुत ही साहसी होते हैं तथा विपरीत परिस्थिति में भी घबराते नहीं हैं। निगेटिव एनर्जी का अहसास होने पर भी शांत रहते हैं।

Image credits: Getty

Khar Maas 2024: खर मास में कौन-से 5 काम भूलकर भी न करें?

पत्नी को पति के सामने कौन-से 5 काम नहीं करने चाहिए?

साल 2025 में कब-कब रहेगी पूर्णिमा तिथि? यहां नोट करें डेट

Chankya Niti: भलाई चाहते हैं तो इन 5 लोगों की बात तुरंत मान लें