Hindi

Chhath Puja में सिर से नाक तक सिंदूर क्यों लगाती हैं महिलाएं?

Hindi

19 को देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य

इस बार छठ पर्व 17 नवंबर, शुक्रवार से शुरू हो चुका है। 19 नवंबर, रविवार को डूबते हुए सूर्य को और 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर ये व्रत पूर्ण किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

छठ की परंपराएं हैं खास

छठ पूजा से जुड़ी कईं मान्यताएं और परंपराएं इसे और भी खास बनाती हैं। इसी परंपरा का हिस्सा है सिंदूर लगाना। इस व्रत के दौरान व्रती महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

परंपरा के पीछे है खास मान्यता

छठ पूजा के दौरान महिलाएं एक-दूसरे को जो सिंदूर लगाती हैं वह काफी अलग होता है। ये सिंदूर सिर से लेकर नाक तक लगाया जाता है। इस परंपरा के पीछे कईं मान्यताएं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ये है सिंदूर से जुड़ी मान्यता

मान्यता है कि छठ पूजा के दौरान जिस महिला का सिंदूर सिर से लेकर नाक तक रहता है यानी जितना लंबा रहता है, उसके परिवार में उतनी ही सुख-समृद्धि और खुशहाली रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

स्त्री का श्रृंगार है सिंदूर

हिंदू धर्म में सिंदूर को स्त्री का श्रृंगार कहा गया है। ये सौभाग्य की निशानी है। मान्यता है कि छठ पूजा पर सिर से नाक तक लगाया गया सिंदूर पति की उम्र में वृद्धि करता है।

Image credits: Getty

Kartik Purnima 2023: 26 या 27 नवंबर, कब है कार्तिक पूर्णिमा?

Kharna 2023:खरना व्रत में रखें इन बातों का ध्यान, क्या करें-क्या नहीं?

Chhath Puja 2023 Arghya Time: जानें छठ पूजा अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त

क्या आपकी पत्नी है परफेक्ट वाइफ? इन 5 बातों से जानें