इस बार दिवाली 31 अक्टूबर, गुरुवार को है। इस दिन यदि कुछ खास उपाय किए जाएं तो हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है। जानिए इन उपायों के बारे में…
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के साथ ही श्रीयंत्र की पूजा भी करें। श्रीयंत्र को साक्षात देवी लक्ष्मी का रूप मानते हैं।दिवाली पर श्रीयंत्र की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
अगर आपके आस-पास कोई लक्ष्मी मंदिर है तो वहां लाल रंग का ध्वज लगवाएं। अगर ध्वज पहले से लगा हो तो ये ध्वज मंदिर के पुजारी को दे दें ताकि समय आने पर वो इसे लगा सके।
दीपावली पर लक्ष्मी पूजा में 3 गोमती चक्र, 3 पीली कौड़ी और 3 हल्दी की गांठ भी रखें। बाद में इन सभी को एक पीले कपड़ें में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ के योग बनेंगे।
शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है। ये उपाय दीपावली पर करें तो और भी जल्दी शुभ फल मिलते हैं। ध्यान रखें कि सभी चावल टूटे हुए न हो।
दिवाली की रात 12 बजे के बाद स्नान आदि करने के बाद विधिविधान से श्रीसूक्त का पाठ करें। देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का ये बहुत ही आसान और अचूक उपाय है।