ये 4 चीजें किसी को उधार या दान न दें, वरना जीवन भर पछताएंगे
Hindi

ये 4 चीजें किसी को उधार या दान न दें, वरना जीवन भर पछताएंगे

ये 4 चीजें न दें उधार या दान में
Hindi

ये 4 चीजें न दें उधार या दान में

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें किसी को भी दान में या उधार नहीं देनी चाहिए, ऐसा करने से हमारे गुड लक में कमी आती है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 4 चीजें…

Image credits: Getty
दही न दें किसी को उधार
Hindi

दही न दें किसी को उधार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दही शुक्र ग्रह से संबंधित है, इसलिए इसे भूलकर भी किसी को दान या उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से हमारे सौभाग्य में कमी आ सकती है।

Image credits: Getty
चीनी भी किसी को न दें उधार या दान
Hindi

चीनी भी किसी को न दें उधार या दान

अक्सर हम अपने आस-पास के लोगों को चीनी उधार दे देते हैं, ऐसी गलती भूलकर भी न करें। चीनी गन्ने से बनती है जो शुक्र का कारक है। चीनी उधार या दान देने से हमें धन हानि हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

नमक देने से भी बचें

नमक को ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा, शुक्र और राहु तीनों का कारक माना जाता है। यदि हम किसी को नमक उधार या दान देते हैं तो इससे हमारे बुरे दिन शुरू हो सकते हैं। ऐसी गलती न करें।

Image credits: Getty
Hindi

शुद्ध घी का दान करने से बचें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के लिए शुद्ध घी का दान और उधार बड़ी समस्या का कारण बन सकता है। इससे जीवन में आर्थिक तंगी आ सकती है। ऐसा करने से बचना चाहिए।

Image credits: Getty

26 या 27 फरवरी, कब करें महाशिवरात्रि व्रत 2025?

कब होगा महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान? नोट कीजिए सही डेट

इन 4 तरीकों से पत्नी को रखें खुश, जीवन भर मानेगी आपकी बात

कैसे जानें भगवान खुश हैं या नाराज? प्रेमानंद महाराज ने बताए 5 संकेत