कैसे जानें भगवान खुश हैं या नाराज? प्रेमानंद महाराज ने बताए 5 संकेत
Spiritual Jan 30 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
भगवान के खुश होने के 5 संकेत
प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘भगवान हमसे खुश हैं या नाराज, कैसे जानें?’ भक्त का प्रश्न सुनकर महाराजजी ने भगवान के खुश होने के 5 संकेत बताए। जानें इन संकेतों के बारे में…
Image credits: Facebook
Hindi
जब मन अच्छे कामों में लगने लगे
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब तुम्हारा मन बुरे कामों को छोड़कर अच्छे कामों में लगने लगे और उसी से तुम्हें खुशी मिलने लगे तो समझ लेना कि भगवान तुमसे बहुत प्रसन्न हैं।’
Image credits: Facebook
Hindi
जब संत प्रिय लगने लगे
प्रेमानंद महाराज ने दूसरा संकेत बताया कि ‘जब तुम्हें साधु-संत प्रिय लगने लगे, उनके सत्संग सुनने को मन करने लगे, उनसे मिलने की ललक मन में उठे तो समझ लेना भगवान तुमसे खुश हैं।’
Image credits: Facebook
Hindi
शास्त्रों की बातें सही लगने लगे
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब तुम्हें धर्म शास्त्रों की बातें सही लगने लगे। तुम बिना विचार किए उन बातों को अपने जीवन में उतारने लगो। ये भी भगवान के खुश होने का संकेत है।’
Image credits: Facebook
Hindi
बुजुर्गों की सेवा में सुख मिलने लगे
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब आपको बड़े-बुजुर्गों की सेवा में सुख मिलने लगे। उनका दुख तुम्हें अपना लगने लगे तो समझ लेना कि भगवान की कृपा तुम्हारे ऊपर बनी हुई है।’
Image credits: Facebook
Hindi
पशु-पक्षी में भगवान दिखने लगे
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब हमें पशु-पक्षी में भी भगवान दिखने लगे, उनकी सेवा में आनंद आने लगे तो समझ लेना कि भगवान तुमसे बहुत खुश और प्रसन्न हैं।’