प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘भगवान हमसे खुश हैं या नाराज, कैसे जानें?’ भक्त का प्रश्न सुनकर महाराजजी ने भगवान के खुश होने के 5 संकेत बताए। जानें इन संकेतों के बारे में…
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब तुम्हारा मन बुरे कामों को छोड़कर अच्छे कामों में लगने लगे और उसी से तुम्हें खुशी मिलने लगे तो समझ लेना कि भगवान तुमसे बहुत प्रसन्न हैं।’
प्रेमानंद महाराज ने दूसरा संकेत बताया कि ‘जब तुम्हें साधु-संत प्रिय लगने लगे, उनके सत्संग सुनने को मन करने लगे, उनसे मिलने की ललक मन में उठे तो समझ लेना भगवान तुमसे खुश हैं।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब तुम्हें धर्म शास्त्रों की बातें सही लगने लगे। तुम बिना विचार किए उन बातों को अपने जीवन में उतारने लगो। ये भी भगवान के खुश होने का संकेत है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब आपको बड़े-बुजुर्गों की सेवा में सुख मिलने लगे। उनका दुख तुम्हें अपना लगने लगे तो समझ लेना कि भगवान की कृपा तुम्हारे ऊपर बनी हुई है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब हमें पशु-पक्षी में भी भगवान दिखने लगे, उनकी सेवा में आनंद आने लगे तो समझ लेना कि भगवान तुमसे बहुत खुश और प्रसन्न हैं।’