Hindi

कैसे जानें भगवान खुश हैं या नाराज? प्रेमानंद महाराज ने बताए 5 संकेत

Hindi

भगवान के खुश होने के 5 संकेत

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘भगवान हमसे खुश हैं या नाराज, कैसे जानें?’ भक्त का प्रश्न सुनकर महाराजजी ने भगवान के खुश होने के 5 संकेत बताए। जानें इन संकेतों के बारे में…

Image credits: Facebook
Hindi

जब मन अच्छे कामों में लगने लगे

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब तुम्हारा मन बुरे कामों को छोड़कर अच्छे कामों में लगने लगे और उसी से तुम्हें खुशी मिलने लगे तो समझ लेना कि भगवान तुमसे बहुत प्रसन्न हैं।’

Image credits: Facebook
Hindi

जब संत प्रिय लगने लगे

प्रेमानंद महाराज ने दूसरा संकेत बताया कि ‘जब तुम्हें साधु-संत प्रिय लगने लगे, उनके सत्संग सुनने को मन करने लगे, उनसे मिलने की ललक मन में उठे तो समझ लेना भगवान तुमसे खुश हैं।’

Image credits: Facebook
Hindi

शास्त्रों की बातें सही लगने लगे

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब तुम्हें धर्म शास्त्रों की बातें सही लगने लगे। तुम बिना विचार किए उन बातों को अपने जीवन में उतारने लगो। ये भी भगवान के खुश होने का संकेत है।’

Image credits: Facebook
Hindi

बुजुर्गों की सेवा में सुख मिलने लगे

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब आपको बड़े-बुजुर्गों की सेवा में सुख मिलने लगे। उनका दुख तुम्हें अपना लगने लगे तो समझ लेना कि भगवान की कृपा तुम्हारे ऊपर बनी हुई है।’

Image credits: Facebook
Hindi

पशु-पक्षी में भगवान दिखने लगे

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब हमें पशु-पक्षी में भी भगवान दिखने लगे, उनकी सेवा में आनंद आने लगे तो समझ लेना कि भगवान तुमसे बहुत खुश और प्रसन्न हैं।’

Image credits: Facebook

इंसानों का मांस खाते हैं अघोरी, सच या अफवाह?

किन 4 जगहों पर पत्नी को भूलकर भी अकेले नहीं जाना चाहिए?

ध्यान रखें प्रेमानंद महाराज की 4 बातें, सफलता आपके पीछे दौड़ी चली आएगी

मौनी अमावस्या पर करें ये 5 काम, टल जाएंगे आने वाले संकट