किन 4 जगहों पर पत्नी को भूलकर भी अकेले नहीं जाना चाहिए?
Hindi

किन 4 जगहों पर पत्नी को भूलकर भी अकेले नहीं जाना चाहिए?

कहां अकेले न जाएं पत्नी?
Hindi

कहां अकेले न जाएं पत्नी?

सनातन धर्म में पति और पत्नी दोनों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। उनमें से एक नियम ये भी है कि पत्नी को कुछ खास स्थानों पर भूलकर भी अकेले नहीं जाना चाहिए। जानें कौन-सी हैं वो 4 जगह…

Image credits: Getty
सुनसान रास्ते पर न जाएं अकेले
Hindi

सुनसान रास्ते पर न जाएं अकेले

अगर पत्नी को पता है कि ये मार्ग दूर-दूर तक सुनसान है तो उस रास्ते पर भूलकर भी अकेले नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से रास्त में कोई भी घटना-दुर्घटना उसके साथ हो सकती है।

Image credits: Getty
लालची आदमी के घर
Hindi

लालची आदमी के घर

अगर कोई आदमी लालची स्वभाव का है तो उसके घर पर भी महिला को अकेले जाने से बचना चाहिए। ऐसा लोग अपने लालच की पूर्ति के लिए किसी के साथ भी गलत व्यवहार कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जिस रास्ते में शराब की दुकान हो

अगर रास्ते में शराब की दुकान हो या जहां पुरुषों का जमघट लगता हो, वहां भी महिला को अकेले नहीं जाना चाहिए। ऐसे स्थानों पर जाना या गुजरना लोक व्यवहार की दृष्टि से ठीक नहीं माना जाता।

Image credits: Getty
Hindi

पुरुष मित्र के घर

पत्नी का अगर कोई पुरुष मित्र हो तो उसके घर पर भी कभी अकेले न जाएं। जाना ही है तो अपने साथ पति या अन्य किसी भरोसेमंद व्यक्ति को लेकर जाएं। अकेले किसी पुरुष से मिलना ठीक नहीं होता।

Image credits: Getty

ध्यान रखें प्रेमानंद महाराज की 4 बातें, सफलता आपके पीछे दौड़ी चली आएगी

मौनी अमावस्या पर करें ये 5 काम, टल जाएंगे आने वाले संकट

काले जादू का तोड़ है ये अचूक उपाय, बाबा बागेश्वर ने बताया

इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन बनाना यानी मुसीबतों को बुलाना