सनातन धर्म में पति और पत्नी दोनों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। उनमें से एक नियम ये भी है कि पत्नी को कुछ खास स्थानों पर भूलकर भी अकेले नहीं जाना चाहिए। जानें कौन-सी हैं वो 4 जगह…
अगर पत्नी को पता है कि ये मार्ग दूर-दूर तक सुनसान है तो उस रास्ते पर भूलकर भी अकेले नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से रास्त में कोई भी घटना-दुर्घटना उसके साथ हो सकती है।
अगर कोई आदमी लालची स्वभाव का है तो उसके घर पर भी महिला को अकेले जाने से बचना चाहिए। ऐसा लोग अपने लालच की पूर्ति के लिए किसी के साथ भी गलत व्यवहार कर सकते हैं।
अगर रास्ते में शराब की दुकान हो या जहां पुरुषों का जमघट लगता हो, वहां भी महिला को अकेले नहीं जाना चाहिए। ऐसे स्थानों पर जाना या गुजरना लोक व्यवहार की दृष्टि से ठीक नहीं माना जाता।
पत्नी का अगर कोई पुरुष मित्र हो तो उसके घर पर भी कभी अकेले न जाएं। जाना ही है तो अपने साथ पति या अन्य किसी भरोसेमंद व्यक्ति को लेकर जाएं। अकेले किसी पुरुष से मिलना ठीक नहीं होता।