बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बातों ही बातों में कईं बार अचूक उपाय भी बता देते हैं। अगर किसी पर काला जादू हो तो उसके लिए भी बाबा ने उपाय बताया है…
बाबा बागेश्वर के अनुसार, जिस व्यक्ति पर काला जादू होता है, उसका रंग धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है और आवाज भी भारी हो जाती है। ऐसे लोग अचानक बहुत ज्यादा खाना खाने लगते हैं।
बागेश्वर बाबा के अनुसार, जिस पर भी काले जादू का असर हो, उसके ऊपर से शनिवार की रात पानी वाला नारियल 7 बार ऊबारें। यानी सिर से लेकर पैर तक 7 बार ऊपर-नीचे करें।
इस नारियल को रात में ही दूर किसी सुनसान स्थान पर जमीन में गाड़ दें और बिना पीछे देखे घर लौटकर आ जाएं। घर में प्रवेश करने से पहले किसी जगह हाथ-पैर जरूर धो लें।
इस उपाय से पीड़ित व्यक्ति पर पर से काले जादू का असर धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। इस उपाय को शनिवार के अलावा अमावस्या तिथि पर भी किया जा सकता है।