काले जादू का तोड़ है ये अचूक उपाय, बाबा बागेश्वर ने बताया
Spiritual Jan 27 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कैसे बचें काले जादू से?
बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बातों ही बातों में कईं बार अचूक उपाय भी बता देते हैं। अगर किसी पर काला जादू हो तो उसके लिए भी बाबा ने उपाय बताया है…
Image credits: facebook
Hindi
कैसे पहचाने काले जादू को?
बाबा बागेश्वर के अनुसार, जिस व्यक्ति पर काला जादू होता है, उसका रंग धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है और आवाज भी भारी हो जाती है। ऐसे लोग अचानक बहुत ज्यादा खाना खाने लगते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ऐसे बचें काले जादू से
बागेश्वर बाबा के अनुसार, जिस पर भी काले जादू का असर हो, उसके ऊपर से शनिवार की रात पानी वाला नारियल 7 बार ऊबारें। यानी सिर से लेकर पैर तक 7 बार ऊपर-नीचे करें।
Image credits: Getty
Hindi
जमीन में गाढ़ दें नारियल
इस नारियल को रात में ही दूर किसी सुनसान स्थान पर जमीन में गाड़ दें और बिना पीछे देखे घर लौटकर आ जाएं। घर में प्रवेश करने से पहले किसी जगह हाथ-पैर जरूर धो लें।
Image credits: Getty
Hindi
अमावस्या पर भी कर सकते हैं ये उपाय
इस उपाय से पीड़ित व्यक्ति पर पर से काले जादू का असर धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। इस उपाय को शनिवार के अलावा अमावस्या तिथि पर भी किया जा सकता है।