Hindi

बसंत पंचमी और देवी सरस्वती को लगाएं इन 5 चीजों का भोग

Hindi

कब है बसंत पंचमी 2025? (Basant Panchami 2025 Kab Hai)

इस बार बसंत पंचमी का प‌र्व 2 फरवरी, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन देवी सरस्वती की 5 चीजों का भोग लगाया जाए तो उनकी कृपा हम पर बनी रहती है। जानें कौन-सी हैं ये 5 चीजें…

Image credits: adobe stock
Hindi

केसरिया भात का लगाएं भोग

देवी सरस्वती को सबसे ज्यादा प्रिय भोग केसरिया भात है। देवी सरस्वती को ये भोग लगाने से हमारे जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं

बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती को पीले रंग की किसी भी मिठाई जैसे – बूंदी के लड्‌डू, केसर बर्फी आदि का भोग लगाएं। इससे भी देवी सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

खीर का भोग लगाएं

देवी सरस्वती को बसंत पंचमी पर केसरिया खीर का भोग लगाएं। खीर के लिए गाय के दूध का उपयोग करें और इसमें थोड़ा सा केसर भी जरूर डालें।

Image credits: adobe stock
Hindi

हलवे का भोग भी लगा सकते हैं

देवी सरस्वती को आप बसंत पंचमी पर हलवे का भोग भी लगा सकते हैं, इस बात का ध्यान रखें कि इसमें थोड़ा केसर या पीला रंग जरूर डालें।

Image credits: adobe stock
Hindi

पीले फलों का भोग लगाएं

देवी सरस्वती को आप पीले फल जैसे केले, आम, पपीता आदि का भोग भी लगा सकते हैं। इससे आपको जीवन में हर तरह का सुख मिल सकता है।

Image credits: adobe stock

मरने से पहले चुका दें कर्ज नहीं तो…प्रेमानंद बाबा से जानें क्या होगा?

बसंत पंचमी 2025 के 4 शुभ मुहूर्त, आज ही कर लें नोट

घर में कौन-सी 3 जगह भूलकर भी न रखें झाड़ू? जानें पं. प्रदीप मिश्रा से

‘नागा साधु’ बनने से पहले मुंडन क्यों जरूरी?