सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा अपने प्रवचनों के दौरान कुछ ऐसी बातें भी बताते हैं जो हमारे लिए बहुत काम की होती हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर हम अपनी परेशानियां कम सकते हैं।
पं. प्रदीप मिश्रा के अनुसार, घर में कुछ खास जगहों पर झाड़ू भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। इन स्थानों पर झाड़ू रखने से घर में क्लेश की स्थिति बार-बार बनती है। जानें कौन-से हैं वो 3 स्थान…
पं. मिश्रा के अनुसार, जिस कमरे में पति-पत्नी सोते हों यानी बेडरूम में भूलकर भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच बार-बार विवाद की स्थिति बनती है।
पं. मिश्रा की मानें तो ड्राइंग रूम यानी बैठक कक्ष में सोफे या पलंग के नीचे भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। जहां ऐसा होता है वहां सास-बहू में नोंक-झोंक की स्थिति बनती रहती है।
रसोई घर यानी किचन में भी झाड़ू रखने से बचना चाहिए। किचन देवी अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है। यहां झाड़ू रखने से बच्चों में क्रोध और चिड़चिड़पन आता है और वो बड़ों की बात भी नहीं मानते।