‘नागा साधु’ बनने से पहले मुंडन क्यों जरूरी?
Hindi

‘नागा साधु’ बनने से पहले मुंडन क्यों जरूरी?

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ
Hindi

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अखाड़ों द्वारा हजारों लोगों को नागा साधु की दीक्षा दी जा रही है। नागा बनाने से पहले व्यक्ति का मुंडन जरूर करवाया जाता है। जानें क्यों जरूरी है ये परंपरा…

Image credits: Getty
पहले करते हैं स्वयं का पिंडदान
Hindi

पहले करते हैं स्वयं का पिंडदान

अखाड़ों की परंपरा के अनुसार जब भी किसी साधारण व्यक्ति को नागा साधु बनाया जाता है तो उसे एक लंबी प्रक्रिया से गुजारा जाता है। इसके लिए सबसे पहले वो स्वयं का पिंडदान करता है।

Image credits: Getty
पिंडदान से पहले मुंडन जरूरी
Hindi

पिंडदान से पहले मुंडन जरूरी

हिंदू धर्म के अनुसार, जब भी किसी का पिंडदान किया जाता है तो इसके पहले उसका मुंडन जरूर करवाया जाता है। बिना मुंडन के पिंडदान का फल नहीं मिलता, ऐसा धर्म ग्रंथों में लिखा है।

Image credits: Getty
Hindi

मुंडन करवाना इसलिए जरूरी

यही कारण है कि जब भी कोई व्यक्ति नागा बनता है तो उससे पहले उसका मुंडन करवाया जाता है और इसके बाद ही वह इस प्रक्रिया में आगे बढ़ता है यानी स्वयं का पिंडदान करता है।

Image credits: Getty
Hindi

संसार त्याग का प्रतीक है मुंडन

बालों का मुंडन करवाने के पीछे एक संकेत ये भी है कि अब वह संसार की मोह-माया तो त्यागकर आध्यात्म के मार्ग पर चल पड़ा है। अब संसार से उसका कोई मोह और नाता नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

जीवन भर नहीं कटवाते बाल

नागा पहले से पहले जो मुंडन होता है, इसके बाद वे उम्र भर अपने बाल नहीं कटवाते। भले ही किसी भी परिस्थिति हो, नागा साधु अपने बाल को अपनी जान से ज्यादा देखभाल करते हैं।

Image credits: Getty

चाणक्य से जानें, कौन-सी 5 बातें इंसान को जीते-जी मार देती हैं?

प्रेमानंद महाराज क्यों नहीं जाएंगे प्रयागराज महाकुंभ 2025?

क्या आप जानते हैं ‘पति-पत्नी’ शब्द का सही अर्थ?

नल से टपकता पानी बना सकता है कंगाल ! जानें 4 और नुकसान